Saturday, January 25, 2025
Samastipur

अंतिम दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करने के लिए उमड़े श्रद्धालु

समस्तीपुर। नवरात्र के नौवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप सिद्धदात्री की पूजा-अर्चना की गई। हवन-यज्ञ के साथ नौ दिनी अनुष्ठान संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने माता को पुष्प, धूप, दीप, नारियल, चुनरी, प्रसाद अर्पित किए। महानवमी का व्रत रखा एवं परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के सटे दुघपुरा गांव स्थित चैती दुर्गा मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्घालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं श्रद्घालुओं ने उपवास कर माता को खोईंछा भरा। सुबह से ही घर व मंदिर में हवन-पूजन, घंटा-घड़ियाल व शंखनाद से माहौल भक्तिमय बना रहा। देर रात तक श्रद्घालुओं के दर्शन पूजन के लिए आते रहे।

हनुमत पूजन व ध्वजारोहन के साथ रामनवमी संपन्न

 

चैत्र नवरात्र व रामनवमी का त्योहार एकसाथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। रामनवमी के अवसर पर मंदिर व ठाकुरबाड़ी में विधि-विधान से हनुमान पूजन व ध्वजारोहन किया गया। श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज को लड्डू व केलाध प्रसाद अर्पित किया गया। शहर के सटे दुघपुरा चैती दुर्गामंदिर में विघि विघान से हनुमान पूजन व ध्वजारोहन किया गया। श्रद्घालुओं ने श्रीराम भक्त हनुमान की आरती उतारी। श्रीराम के जयकारों से वातारण भक्तिमय हो गया। उजियारपुर के माधोडीह में भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

उजियारपुर, : प्रखंड के माधोडीह में आयोजित चैती नवरात्रा के नौंवे दिन पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। माधोडीह शिव मंदिर गिरिटोल में चैती नवरात्रा काफी धूमधाम से मनाया जाता है। आसपास के दर्जनभर से अधिक गांवों के लोग यहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर वर्षों से पूजा अर्चना की जाती है। गांव के युवकों के द्वारा श्रद्धालुओं को कतार में लगाकर माता की पूजा अर्चना कराई जा रही थी।

ध्वज पताका से पटा पूरा इलाका

रामनवमी के अवसर पर सातनपुर चौक से लेकर माधोडीह होते हुए करिहारा काली स्थान तक ध्वज पताका से पूरे इलाके को पाट दिया गया था। भगवान राम के जन्म दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह भजन कीर्तन के साथ ही हनुमत ध्वजारोहन भी किया गया। जयश्री राम के गगनभेदी नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!