Thursday, December 26, 2024
Patna

समस्तीपुर के ताजपुर के बीच 11 वर्षों से बन रहे पुल का निर्माण कार्य अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रोजेक्ट का काम फिर से प्रारंभ किया

पटना : गंगा नदी पर पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित करजान और समस्तीपुर के ताजपुर के बीच 11 वर्षों से बन रहे पुल का निर्माण कार्य अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा। अबतक इस पुल का 52 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इस प्रोजेक्ट का काम फिर से प्रारंभ किया। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी इस मौके पर मौजूद थे।

935 करोड़ का खर्च राज्य सरकार करेगी

बिहार का यह पहला पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में बनने वाला प्रोजेक्ट है। इसके निर्माण को ले प्रशासनिक स्वीकृति 2875 करोड़ रुपये की है। वर्तमान में 1187 करोड़ का काम बचा है। इसमें 935 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी। वहीं 131 करोड़ वायबिलिटी गैप फंड (वीजीएफ) के तहत केंद्र सरकार और 120 करोड़ राज्य सरकार से मिलेंगे।

निर्माण के 22 वर्षों बाद तक टोल लगेगा इस पुल पर

निर्माण के 22 वर्ष चार महीने तक इस पुल से गुजरने के लिए टोल देना होगा।

5.517 किमी लंबे पुल का एप्रोच रोड 51 किमी लंबा

इस पुल की लंबाई 5.517 किमी है और एप्रोच रोड 51.127 किमी लंबा है।

इस पुल का फायदा

यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के लिए एक नए लाइफलाइन के रूप में होगा। नवादा, नालंदा, बाढ़, भागलपुर व झारखंड की ओर से उत्तर बिहार जाने वाले ट्रैफिक को पटना आने की जरूरत नहीं होगी। इस पुल का इस्तेमाल कर वे सीधे निकल जाएंगे। इसी तरह दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, रक्सौल व नेपाल की ओर से नालंदा, नवादा होते हुए झारखंड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पटना नहीं आना होगा। समय और दूरी भी कम हो जाएगी।

वैशाली से भी इस पुल की कनेक्टिवटी की संभावना देखें : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौके पर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सेे कहा कि वैशाली से इस पुल को संपर्कता मिले, इस संभावना को भी देखा जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून आने के पहले मिट्टïी जांच का काम पूरा करें। कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने पुल के एलायनमेंट का हवाई सर्वे भी किया। मौके पर विधायक राजेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बीएसआरडीसी के प्रबंध निदेशक संदीप पुडलकट्टïी व निर्माण एजेंसी नवयुगा के वाइस प्रेसिडेंट भास्कर मूर्ति भी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!