स्कूल की अवैध उगाही के खिलाफ ABVP, गेट पर ताला जड़ प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक
झाझा (जमुई): उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामुखरैया में स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) के नाम पर प्रधानाध्यापक द्वारा अवैध रूप से राशि लिए जाने का मामला सामने आया। उक्त घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय पहुंचकर नगर सह मंत्री नीरज कुमार गुप्ता की अगुवाई में प्रधानाध्यापक कक्ष में ताला जड़कर प्रधानाध्यापक को घंटों बंधक बनाए रखा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल भी काटा।
छात्र सौरभ कुमार, शिवम कुमार, काजल कुमारी, संगीता रजनी, पलक महिमा, अजीत आदि ने कहा कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बलराम गुप्ता द्वारा अंक प्रमाण-पत्र एवं स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के नाम पर 100 एवं 200 रुपया मांगा जा रहा है। जब तक हम लोग पैसे नहीं दिए तब तक हम लोगों को डांट-फटकार कर विद्यालय से भगा दिया गया। सहायक शिक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा यह बोलकर पैसा लिया गया कि विद्यालय में पंखे की कमी है। इसलिए आपके द्वारा लिए गए पैसे से विद्यालय में पंखा लगाया जाएगा।
जमुई जिला संयोजक सूरज कुमार वर्णवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग में वृहद पैमाने पर घालमेल है। बच्चों के आवेदन को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अग्रेतर कार्रवाई को लेकर अग्रसारित कर दिया है ताकि शिक्षा के दलालों पर शिकंजा कसा जा सके। एसएफडी प्रमुख रूपेश कुमार भारती एवं चंदन कुमार ने कहा कि जिले में आए दिन में ऐसा मामला देखने को मिल रहा है। वरीय पदाधिकारियों को सारी खबर होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
खैरा (जमुई): थाना क्षेत्र के कागेश्वर पंचायत के मध्य विद्यालय शोभाखान के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयद्रथ कुमार ने थाना में लिखित आवेदन अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि प्रत्येक दिन की तरह स्कूल बंद कर घर चला जाया करते थे। जब मैं सुबह स्कूल पहुंचा तो रसोई घर का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा बर्तन, गैस सिलेंडर गायब था। थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।