Monday, January 27, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के प्रिंस ने 60 सेकेंड तक चक्रासन में 118.15 किलो का वजन पेट पर रखकर बनाया रिकार्ड

समस्तीपुर, [प्रकाश कुमार]। राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय के स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र प्रिंस कुमार ने चक्रासन में कुल 118.15 किलोग्राम वजन को एक मिनट तक पेट पर रखने में अपना नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अंकित कर लिया है। प्रिंस को इंडिया बुक आफ रिकार्ड की ओर से मात्र एक मिनट में दो युवक का वजन रखने के लिए मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आरएनएआर कालेज में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। खेल की दुनिया में एक कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रिंस को प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि खेल अब जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है और इस क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन से करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जाया जा सकता है। खेल के प्रति हम सभी को नजरिया बदलने की जरूरत है। कॉलेज के खेल पदाधिकारी प्रो. अनिलेश ने छात्र की उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रिंस सिर्फ इस कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि सूबे के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मौके पर प्रो. गुलाम सरवर, प्रो. मृदुला रानी, डा. बिनय कुमार पाठक, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. युगेश्वर, प्रो. चन्द्रशेखर, डा. संजय कुमार, डा. राजीव रौशन, डा. अर्चना, डा. बबीना सिन्हा, डा. सरिता, डा. दीक्षित, डा. आनंद कुमार आदि ने प्रिंस को बधाई देते हुए उनके सफल जीवन की मंगलकामना की

प्रिंस ने बनाया नया रिकार्ड

प्रिंस से पूर्व उड़ीसा के जाजपुर जिले के दशरथपुर प्रखंड के मुरारीपुर गांव के सौम्य रंजन राउत ने इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। सौम्या रंजन चक्रासन की स्थिति में अपने शरीर पर 30 किलोग्राम वजन रखने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई थी। 30 किलोग्राम का वजन 22 मिनट और 25 सेकेंड की सबसे लंबी अवधि तक रखा था। अब प्रिंस ने सबसे अधिक वजन 118.15 किलोग्राम वजन रखकर नया रिकॉर्ड बनाया है। वह मूल रूप से खानपुर प्रखंड के गोटियाही गांव निवासी स्व. राजेश कुमार उर्फ बबलू का पुत्र है। आरएनएआर कॉलेज से जंतु विज्ञान विषय में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र है

एशिया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तमन्ना

प्रिंस ने बताया कि वह बचपन से योग व कराटे का अभ्यास करता आ रहा है। इसके बाद जिम्नास्टिक एंड पार्कर, वुशू, मिक्स मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया। इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में कराटे में कांस्य पदक और वूशु में सिल्वर मेडल लिया था। अब वह एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए अभ्यास कर रहा है। उसने बताया कि अगर युवा इसे अपने करियर के तौर पर चुने तो वो फिट रहने और लोगों को फिट रखने के साथ-साथ अपनी जिंदगी में इसे अपनाकर सफल और उज्जवल करियर भी बना सकते है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!