Thursday, February 6, 2025
Patna

पटना का ‘चाबुक’ वाला थानेदार! सीपी गुप्ता का फिर आया ‘बदतमीजी’ करने वाला VIDEO, पिछली बार दे दी गई थी क्लीन चिट

पटनाः राजधानी पटना के सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता का एक महिला के साथ बदतमीजी का एक वीडियो सामने आया है. शनिवार को एक महिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आई थी. मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठी जिसके बाद पुलिस हटाने के लिए पहुंची. यहां तक तो ठीक था लेकिन पहुंचने के बाद सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. धरना दे रही एक महिला से कहा कि महिला हो महिला की तरह रहो.

दरअसल पूरा मामला ये है कि बिहार के बांका में आठ साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बांका पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि मुख्य आरोपी अभी तक फरार हैं. गिरफ्तार लोगों को फांसी की सजा मिले. इसको लेकर मृतक बच्ची के पिता और एक एनजीओ की महिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए.

इसी वक्त सीएम का काफिला निकलने वाला था. सुरक्षाकर्मी पीड़ित पिता और महिला को हटाने लगे. मौके पर सचिवालय थाना की पुलिस भी पहुंची. सचिवालय थाना प्रभारी सीपी गुप्ता भी पहुंचे, लेकिन पीड़ित के साथ किस तरह का व्यवहार किया यह कैमरे में अब कैद हो गया है. हालांकि सीपी गुप्ता का यह रूप कोई नया नहीं है. पहले भी इस तरह का मामला आ चुका है.

कुछ दिन पहले भी आया था सीपी गुप्ता का वीडियों

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी सीपी गुप्ता का एक वीडियो सामने आया था. वो उस समय भी महिलाओं के साथ बदतमीजी करते दिखे थे. वीडियो आया और जांच का आदेश हुआ लेकिन वरीय अधिकारियों ने क्लीन चिट दे दी. एएसपी काम्या मिश्रा को जांच की जिम्मेदारी मिली थी. जांच के बाद एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने थाना प्रभारी को ऐसी गलती नहीं करने की बात कही थी लेकिन आज फिर वही हुआ.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!