Monday, January 27, 2025
Patna

बरौनी में 550 करोड़ लागत से बने पेप्सी प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया

पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा विश्व स्तरीय उन्नत तकनीक से युक्त 550 करोड़ लागत से बनी पेप्सी वाटलिंग प्लांट वरुण बेवरेजेज लिमिटेड बरौनी बेगूसराय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के आते ही चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों ने मुस्तैदी से अपनी -अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे।

प्लांट के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर लगे सिलापट का अनावरण उपरांत फीता काटकर दोनों नेता ने करीब आधा घंटा तक अन्य पदाधिकारियों के साथ प्लांट के अंदर भ्रमण किया।

इस अवसर पर डीआई जी बेगूसराय रेंज के सत्यवीर सिंह ,जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ,आरक्षी अधीक्षक योगेंद्र कुमार ,डीडीसी सुशांत कुमार, एडीएम सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कई थानों के थानाध्यक्ष सहित सुरक्षा बल तैनात थे।

इस अवसर पर सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह ,सदर डीएसपी अमित कुमार ,हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया ,ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ,बरौनी वीडियो वीरेंद्र कुमार सिंह, बरौनी सीईओ सुजीत सुमन , एम ओ दीपक भारद्वाज सभी अनुमंडल के एसडीओ डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर ,जिले के सभी थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!