Wednesday, November 27, 2024
Patna

पंचायत सरकार का सपना साकार! ग्राम कचहरी में प्रेमी युगल की रजिस्टर्ड शादी हुई

हाजीपुर. दहेज के लिए अक्सर बेटियों को प्रताड़ित करने उसकी हत्या की बात सामने आती रहती है, लेकिन वैशाली प्रखंड के रहीमपुर पंचायत के ग्राम कचहरी ने दहेज मुक्त समाज की परिकल्पना को लेकर उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है. इसके साथ ही बिहार का शायद यह पहला मौका है जहां ग्राम कचहरी ने प्रेमी युगल की रजिस्टर्ड शादी करवाई.दरअसल, वैशाली प्रखंड़ क्षेत्र के सुभई गांव निवासी मुकेश कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के पोखरैरा की रहने वाली आरती कुमारी एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों के बीच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की भनक लड़की के परिवारवालों को लग गई. इसके बाद लड़की के साथ साथ इसकी जानकारी लड़के के परिजनों को भी हुई.चूंकि दोनों स्वजातीय हैं इसलिए दोनों के परिजन रहीमपुर पंचायत के ग्राम कचहरी पहुंचे जहां पंचों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और परिवारवालों की रजामंदी से ग्राम कचहरी में प्रेमी युगल का विवाह करवा दिया गया. ग्राम कचहरी में बिना दहेज के राजी खुशी प्रेमी युगल एक दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी के बंधन में बंध गए.मौके पर मौजूद परिवार के सदस्‍यों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. बताया गया कि दोनों चुपके चुपके एक दूसरे से मिला करते थे जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो लड़का और लड़की पक्ष ने दोनों की शादी करा देने का फैसला किया और राहीमपुर पंचायत के सरपंच की मौजूदगी में ग्रामीणों ने प्रेमी मूकेश कुमार एवं आरती कुमारी का विवाह संपन्न कराया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!