दलसिंहसराय में स्वयंसेवकों ने नव वर्ष चैत्र शुक्ल के अवसर पर निकाला प्रभात फेरी
दलसिंहसराय,
शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नव वर्ष चैत्र शुक्ल एक विक्रम संवत 2079 के अवसर पर शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर काली स्थान के परिसर से गणवेश धारी स्वयंसेवकों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई.जो मेन बाजार,गोला पट्टी,छोटी गुदरी रोड,गुदरी रोड,महावीर चौक, 32 नंबर गुमटी,थाना रोड, स्टेट बैंक रोड से होते हुए पुनःशिशु मंदिर प्रांगण में समापन हुआ.नगर शरीरक प्रमुख संतोष कुमार लाल ने उधबोधन में बताया की आज के दिन ही संघ के सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था.आज से ही हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होता है.कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह ज्योति प्रसाद,शाखा कार्यवाह हर्ष चौधरी,नगर व्यवस्था प्रमुख परमजीत कुमार, मुख्य शिक्षक प्रीतम कुमार की देखरेख में किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरि ओम प्रसाद,नवल किशोर झा, सान्याल सारंग,उपेंद्र कुशवाहा,राजीव कुमार चौधरी,गोविंद मिर्णाल,चंदन वर्णवाल,प्रिंस राज सहित दर्जनों स्वयंसेवकों ने भाग लिया.