Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

खुद से खुद पर जीत की लड़ाई ही सफलता का एकमात्र मंत्र:डीएसपी ।

 दलसिंहसराय,
प्रखण्ड क्षेत्र के भटगामा स्थित शिक्षा विहार शिक्षण संस्थान में गुरुवार को ऑपरेशन संस्कार के तहत दलसिंह सराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे ने कहा कि खुद से खुद पर जीत की लड़ाई ही सफलता का एकमात्र मंत्र है.उन्होंने बच्चों के अंदर उत्साह भरते हुए संस्कार से लेकर सफलता की ज्वलंत कहानी बताते हुए कहा कि कोई जन्म से कमजोर नहीं होता बस उसे जोश,जुनून,आत्मविश्वास और कठोर परिश्रम करके खुद ही सफलता की राह को बनाना होता है. जीवन में एक सही मार्गदर्शन और संस्कार ही वह बीज है, जिसके सिंचन से अच्छे वृक्ष का निर्माण होता है,और एक अच्छा वृक्ष ही आस पास के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है,इसलिए हमे कभी कोई विघ्न बाधाओं का बहाना बनाकर अपनी गलतियों को छुपाने की बजाय उसे सुधार कर खुद को मजबूत बनाना चाहिए. यह तो सर्वविदित है की मजबूती हमें आत्मविश्वास प्रदान करती है,और आत्मविश्वास ही हमें कठोर परिश्रम करने की प्रेरणा देता है.वहीं शिक्षा विहार के बच्चे विगत कुछ दिनों में कई प्रतियोगी परीक्षाओं(आई बी, एन टी पी सी, एस एस सी जी डी) में सफ़लता प्राप्त किए हैं.उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद दिलीप कुमार चौधरी ने संबोधन में सकारात्मक विचारधारा पर बल दिया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की.वही शुरुआत में बच्चों ने पुष्प और माला से डी एस पी का स्वागत किया.मौके पर संस्थान के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्र,प्रीति प्रियदर्शिनी,वीरेंद्र कुमार,मनीष सिंह,प्रीत शंकर, नूतन,अमरजीत,अविनाश,सुधीर,आकाश,विशाल,शुभम,पिंटू, जहांगीर,कोमल,सुप्रिया,राहुल, विक्रम सहित कई लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!