नीरा पिलाकर शराब छुड़ाएगी सरकार:पटना सहित राज्य के सभी जिलों में दिया गया नीरा बिक्री का टॉरगेट
शराब की लत छुड़ाने के लिए अब नीरा का सहारा लिया जा रहा है। राज्य में जगह जगह नीरा शॉप खोलकर बिक्री का टॉरगेट दिया जा रा है। पटना से लेकर राज्य के सभी जिलों में नीरा बिक्री का टॉरगेट तय किया गया है। पटना में दो लाख लीटर का लक्ष्य दिया गया है जिसके लिए जिला प्रशासन की तैयारी चल रही है। सरकार के आदेश के बाद अब नीरा का उत्पादन और बिक्री बढ़ाने को लेकर तैयारी की जा रही है। प्रशासन ठॉरगेट पूरा करने के चक्कर में हर उम्र के लोगों को नीरा पिलाने की अपील कर रहा है।
पटना में 8 शॉप पर नीरा की बिक्री
राजधानी पटना में 8 शॉप पर नीरा की बिक्री हो रही है। स्थाई कांउटरों की रोज समीक्षा की जा रही है और लक्ष्य पूरा करने को लेकर प्लान किया जा रहा है। आदेश दिया गया है कि शहर में कम से कम 20 नीरा शॉप खोला जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों को यह आसानी से मिल सके। अस्थाई काउंटर से भी अलग अलग जगहों पर स्थान चयनित कर नीरा की बिक्री की तैयारी की जा रही है।
जानिए पटना में कहां मिलेगी नीरा
पटना में समाहरणालय की कैंटीन, रजिस्ट्री ऑफिस एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले जगहों तथा गांधी मैदान के गेट नंबर 1 एवं 10, पटना के चिड़ियाखाना गेट नंबर 1,बिहार म्यूजियम, इको पार्क, मीठापुर बस स्टैंड, जीरो माइल बस अड्डा, बिस्कोमान भवन, सचिवालय भवन(ग्रामीण विकास विभाग), कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, स्पोर्ट्स क्लब राजेंद्र नगर,पटना मेडिकल कॉलेज के साथ अन्य कई स्थानों पर नीरा की बिक्री केंद्र खोलने की तैयारी है। नीरा को गांव-गांव से लाकर पटना में बेचा जाएगा।
पटना जिला में 50 सेंटर
पटना के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 50 नीरा काउंटर पर नीरा बेचा जा रहा है। कुल 862 सक्रिय टैपर्स को जीविका के सहयोग से मद्य निषेध विभाग, पटना की तरफ से लाइसेंस दिया गया है। पटना जिला में कुल 2,10,000 लीटर नीरा बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। मौजूदा समय में प्रतिदिन लगभग 1,000 लीटर बिक्री हो रही है। डीएम डॉ सिंह ने 2,000 से 2,500 लीटर प्रतिदिन बिक्री का टॉरगेट दिया है। सगुना मोड़ पर नीरा काउंटर का उद्घाटन किया गया है। इसके बाद चिड़ियाखाना के गेट नंबर दो पर स्थित नीरा काउंटर का निरीक्षण किया गया है।
सबको पिलाया जाएगा नीरा
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि आम लोगों के लिए नीरा एक स्वास्थ्य वर्धक प्राकृतिक पेय है। इसका उपयोग सभी उम्र के लोग कर सकते हैं। डीएम ने उत्पादक समूहों के माध्यम से नीरा उत्पादन एवं बिक्री करने वालों को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने उत्तम प्रशिक्षण के द्वारा दुकानों के माध्यम से नीरा उत्पाद लोगों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। नीरा बिक्री केंद्र खोलने के साथ-साथ इसके व्यापक प्रचार प्रसार का भी निर्देश दिया गया है, कहा जा रहा है कि ऐसा करने से अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।