Monday, January 20, 2025
Ajab Gajab NewsBhagalpur

बिहार के तेजस ने पास की NDA की परीक्षा;अब सेना में बनेंगे लेफ्टिनेंट,खुशी में खूब हुआ डांस ।

भागलपुर। NDA Exam Result 2022 : बिहार मुंगेर के तेजस पांडेय ने पहले ही प्रयास में राष्‍ट्रीय रक्षा एकेडमी (NDA)परीक्षा में सफलता प्राप्‍त की है। तेजस पांडेय मुंगेर के अग्रहण खड़गपुर का रहने वाला है। उनके पिता ललन कुमार पांडेय ने कहा कि तेजस शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। पढ़ाई के प्रति उसने कभी भी लापरवाही नहीं बरती। तेजस की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्‍कूल तेजपुर असम में हुई। इसके बाद उन्‍होंने भागलपुर के माउंट असीसी स्‍कूल से पढ़ाई की। फ‍िर 10वीं की परीक्षा उन्‍होंने आर्मी पब्लिक स्‍कूल तेजपुर असम से ही दिया। केंद्रीय विद्यालय नाजिरा शिवसागर असम से उन्‍होंने 12वीं की पढ़ाई की है। सभी परीक्षाओं में उन्‍होंने प्रथम श्रेणी से उत्‍तीर्ण हुए।

एनडीए परीक्षा में सफल होने के बाद तेजस ने बताया कि शुरू से उनकी रूचि भारतीय सेना में सेवा करने की रही है। इसलिए उन्‍होंने एनडीए को चुना। इसके लिए प्रो ब्रज गुप्‍ता ने उनका खूब मागदर्शन किया। ब्रज गुप्‍ता मूलत: तारापुर के रहने वाले हैं। अभी बेगलुरू में हैं। तेजस ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई व ब्रज गुप्‍ता को दिया। इस परीक्षा को पास करने के बाद उनकी संभावना भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती होने की ज्‍यादा हो गई है।

असम में रहने हैं तनय

तेजस का बड़ा भाई तनय पांडेय बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उनके पिता ललन कुमार पांडेय असम के चाय बगान में प्रबंधक हैं। दीपा पांडेय उनकी मां है। उनके दादा छोटे लाल पांडेय मुंगेर में अपने पैतृक गांव में रहते हैं।

ननिहाल में भी खुशी

तेजस के एनडीए परीक्षा में सफल होने पर उनके ननिहाल लहेरी टोला, भागलपुर में खुशी है। उनकी नानी वीणा तिवारी ने बताया कि वह बहुत होनहार था। जब भी यहां आता सिर्फ पढ़ाई की बात करता हैं। तेजस को उनकी मौसी दिप्‍ती तिवारी व दर्पणा पांडेय तथा मामा दमन तिवारी व दीपक तिवारी ने बधाई दी है। तेजस के नाना का नाम स्‍व. दयानंद तिवारी है।

असम में हुआ स्‍वागत

एनडीए परीक्षा में सफल होने की सूचना जैसे ही पहुंची, काफी संख्‍या में लोग उन्‍होंने बधाई देने पहुंच गए। चाय बगान में तेजस का खूब स्‍वागत हुआ। तेजस को फूल-माला पहनाया गया। लोगों ने तेजस के साथ खूब डांस किया। तिलक लगाकर स्‍वागत किया।

अग्रहण का तेजस बनेंगे लेफ्टिनेंट

मुंगेर के हवेली खडग़पुर प्रखंड के अग्रहण अग्रहण गांव निवासी तेजस पांडे ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में सफलता प्राप्त कर न केवल गांव को प्रतिष्ठा दिलाई, बल्कि हवेली खडग़पुर को भी गौरवान्वित किया है। तेजस पांडे लेफ्टिनेंट के रूप मे अपनी सेवा देंगे। इस उपलब्धि पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। तेजस ने अपनी बारहवीं की पढ़ाई उत्तीर्ण होने के पश्चात अपने पहले प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा में उतीर्णता प्राप्त कर भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में सफलता प्राप्त की है।

माध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले तेजस पांडे बचपन से ही पढाई के प्रति काफी संवेदनशील रहे है। इनके पिता काफी मेहनत कर अपने बेटे को बेहतर पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। दिन रात एक कड़ी मेहनत कर अपने बेटे को इस मुकाम पर देख कर वे काफी भावुक है। उन्होंने दूरभाष पर अपने परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों को बताया कहा कि मेरे बेटे की इस उपलब्धि से मेरा सपना साकार हुआ है। अग्रहण में तेजस की उपलब्धि की विशेष शोर और चर्चा से गांव काफी खुश है। तेजस के एनडीए में सफल होने पर ग्रामीण दिनेश चंद्र पांडे, फूलचंद्र पांडे, प्रेम पांडे, गौरांग पांडे, नवीनचंद्र सिंह, मुनचुन सिंह, राजीव यादव, रमण सिंह, कुंदन सिंह ने प्रसन्नता जताते हुए तेजस को बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!