Monday, January 27, 2025
Samastipur

उजियारपुर की अंशु कुमारी को 472 तो दलसिंहसराय के सुमित काे आया 471 अंक,घर में जश्न का माहौल

समस्तीपुर।

मैट्रिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी होते ही छात्र छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी। प्रखंड के पांड वार्ड पांच निवासी विजय कुमार महतो एवं सुनीता देवी के पुत्र सुमित चन्दन ने 471 अंक,मोख्तियारपुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा प्रिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 458 अंक ,लोकनाथपुर की मौसम कुमारी ने 419 अंक,लेहरिया बाजार निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता की पुत्री वैष्णवी को 432 अंक,अजीत कुमार 383 अंक, खुशी 352 अंक,,राहुल को 317 अंक प्राप्त हुआ है।

नगरगामा के अभिषेक कुमार शर्मा को 470 अंक, अभिनीष कमार को 450 , विशाखा चौधरी को 432,आयुश कुमार सिंह को 419, कुमारी पुष्पलता को 414 अंक लाकर मधैपुर टांड़ा का नाम रौशन किया हैं। इसे लेकर विद्या भूषण,शशि भूषण और चंदन झा,आरती कुमारी, उत्सव जायसवाल, शिक्षक मनीष केशव, तनीषा गुप्ता पवन कुमार, राजेन्द्र महतो, अजय कुमार महतो, वीरेन्द्र कुमार महतो, सुदर्शन कुमार, नीरज कुमार, पंकज कुमार, विकास कुमार आदि ने सफल छात्रों को बधाई दिया।

राेसड़ा के अनुपम काे आया 469 नंबर, घर में खुशी का माहौल

अनुमंडल क्षेत्र के महथी गांव का अनुपम भारद्वाज ने मैट्रिक परीक्षा में 469 अंक लाकर क्षेत्र और जिला का मान बढ़ाया है। अनुपम के अनुसार उसे टॉप टेन में आने की उम्मीद थी। उसे 27 मार्च को बिहार बोर्ड द्वारा मेघावी छात्रों की अन्तरवीक्षा के लिए बोर्ड ऑफिस बुलाया गया था, जहां उससे विभिन्न पैनलों के द्वारा ली जा रही अन्तरवीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर भी दिया था। पर फाइनल रिजल्ट में वह कुछ अंको से टॉप टेन में नहीं आ सका। महथी गांव निवासी नुन्नु पाठक का पौत्र और आरती पाठक का सुपुत्र अनुपम को हिंदी विषय में 88,संस्कृत में 95,गणित में 98,विज्ञान में 97 और सामाजिक विज्ञान में 91 अंक प्राप्त किया है। परिवार में निजी मतभेद की वजह से वह सहरसा में अपनी मौसी भारती पाठक और मौसा संजय पाठक के यहाँ रहकर अपनी पढ़ाई किया। उसे पारुल,आदर्श,प्रीतिश पाठक ने मार्गदर्शन दिया। अपनी स्वाध्याय और कड़ी मेहनत के बल पर उसने इतना अंक लाया है। वह आगे आईआईटी करना चाहता है।

अंशु को आया 472 अंक, परिजनों में हर्ष

उजियारपुर | बेलारी गांव निवासी दिनेश प्रसाद सिंह व रेखा कुमारी की पुत्री अंशु ने दसवीं की परीक्षा में 472 अंक प्राप्त कर अपना व अपने परिजनों का नाम रौशन किया है। अंशु हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी की छात्रा है। परीक्षा परिणाम से लोगों में भी खुशी है।

 

बेलारी के अंशु को 472 अंक, प्रथम श्रेणी से पास हुई मोना

समस्तीपुर | उजियारपुर प्रखंड के बेलारी गांव निवासी दिनेश प्रसाद सिंह व रेखा कुमारी की पुत्री अंशु कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 472 अंक प्राप्त कर अपना व परिजनों का नाम रौशन किया है। अंशु हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी की छात्रा है। मेधावी छात्रा के बेहतर परीक्षा परिणाम बाद सरपंच योगेन्द्र सिंह, मुखिया संतोष कुमार, अशोक पुष्पम, शिक्षक मुकुंद पाठक आदि ने बधाई दी। वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर प्रखंड के रहमतपुर निवासी अरविन्द कुमार शर्मा व रिंकू शर्मा की पुत्री मोना कुमारी ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!