Friday, January 10, 2025
Patna

प्यार के दुश्मन बने मुखिया तो प्रेमी युगल ने Video जारी कर मांगी मदद, कहा- हमने अपनी मर्जी से शादी की

नवादा: बिहार के नवादा जिले में इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. वायरल वीडियो में एक प्रेमी युगल दिख रहा है, जो मुखिया पर जान से मारने की धमकी देने और उनके परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहा है. वायरल वीडियो में लड़की अपना नाम निशा कुमारी बता रही है, जो जिले के पकरीबरामा थाना क्षेत्र के धेवधा पंचायत के राजवरिया गांव की रहने वाली है.

मुखिया सहित तीन लोगों पर आरोप

वहीं, वीडियो में दिख रहे युवक ने खुद को नीतीश कुमार बताया है, जो जिले के कोनंदपुर पंचायत के थालपोश गांव का रहने वाला है. वीडियो में दोनों काफी डरे-सहमे नजर आ रहे हैं. प्रेमी युगल का कहना है कि दोनों ने अपने परिवार की मर्जी से प्रेम विवाह किया है. उनके विवाह से परिजनों को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन लड़की के गांव के मुखिया संदीप राजवंशी, सिंटू कुमार और रंजीत कुमार उन्हें और उनके परिजन को जान से मारने की धमकी देते हैं. साथ ही मारपीट भी करते हैं.

आरोपित मुखिया ने कही ये बात

मुखिया की धमकी से सहमे प्रेमी युगल ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. इस संबंध में जब पकरीबरावां थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है. वहीं, जब इस संबंध में मुखिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लड़की उनकी भतीजी है.

मुखिया ने कहा, ” हमने प्रेमी जोड़े से अपील की थी कि वे हमारी इज्जत और सम्मान को देखते हुए ऐसा काम नहीं करें क्योंकि वो एक जनप्रतिनिधि हैं. लेकिन उन लोगों ने मेरी बात नहीं मानी और प्रेम विवाह कर लिया. लेकिन उन्होंने दोनों को किसी तरह की कोई धमकी नहीं दी है. उन्होंने वीडियो में जो आरोप लगाया है, वो बिल्कुल बेबुनियाद है.”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!