Monday, January 20, 2025
Patna

सहरसा के आमिर ने दिल्ली की रीना को फंसाया, बच्चा पैदा कर बोल दिया Sorry, कहा-तुमसे बेहतर मेरी दूसरी गर्लफ्रेंड

बनमाईटहरी (सहरसा)। बिहार के सहरसा में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। पढ़ाई के लिए सहरसा से दिल्‍ली गए आमिर सोहेल को वहीं एक लड़की से प्‍यार हो गया। लड़की रीना उसी के साथ पढ़ाई करती थी। पहले दोनों एक बेहतर दोस्‍त बने। आमिर ने रीना को खूब सपने दिखाए। प्‍यार भरी बातें की। जीने-मरने की कसमें खायी। पारिवार के विरोध के बावजूद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद सहरसा में रीना और आमिर दोनों साथ-साथ रहने लगे। इस बीच दोनों को एक बच्‍चा भी हो गया।

बच्‍चा होने के बाद आमिर का स्‍वभाव बदल गया। वह रीना से पीछा छुड़ाने के लिए प्रयास करने लगा। उसकी जिंदगी में कोई और लड़की आ गई। इसके बाद रीना से वह दहेज की मांग करने लगा। मामला काफी बढ़ गया। एक दिन गुस्‍से में आकर आमिर ने रीना से कहा कि हां मेरी जिंदगी में कोई और लड़की है और तुमसे बेहतर है। इसलिए तुम जाओ यहां से। रीना ने इसकी सूचना पुलिस को दी और प्राथमिकी दर्ज कराई।

दहेज प्रताडऩा मामले में एक नामजद अभियुक्त को बख्तियारपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 12 मस्जिद गली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली के संगम बिहार के जगदीश अग्रवाल की पुत्री रीना अग्रवाल ने बख्तियारपुर थाना में पति मु. आमिर सोहेल सहित ससुराल वालों के ऊपर दहेज प्रताडि़त करने की मामला दर्ज कराया था।

दर्ज मामले में कहा गया था कि दिल्ली में पढ़ाई के दौरान प्रेम हो गया कुछ दिन बाद शादी अपनी मर्जी के अनुसार कर ली। जिससे एक पुत्र की प्राप्ति हुई। बाद में पड़ोस के किसी दूसरी लड़की से संपर्क बना लिया। विरोध करने पर मुझसे पांच लाख रुपए दहेज की मांग करने लगा। नहीं देने पर मेरे साथ ससुराल वालों ने जान मारने की कोशिश की। मामले में नामजद अभियुक्त आमिर सोहेल को रविवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई चल रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!