Monday, January 27, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:दिन दहाड़े हथियारबंद लुटेरों ने पिस्टल के बल पर एटीएम इंजीनियर से बाइक मोबाईल लूटकर हुए फरार

दलसिंहसराय ।उजियारपुर ।दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ सं0 28 के  चाँदचौर रामनगर के समीप  दिन दहाड़े सातनपुर की ओर से एक पल्सर पर सवार हथियारबंद तीन की संख्या में  लुटेरे ने एक एटीएम इंजीनियर की हीरो एक्सट्रीम बाइक , दो मोबाइल ,  पर्स , बैग समेत एटीएम का सामान समेत अन्य लूटकर फरार हो गया ।

बताया गया कि दलसिंहसराय हनुमान नगर निवासी हर्षवर्धन ने समस्तीपुर से कार्य कर दलसिंहसराय यूनियन बैंक स्थित एटीएम ठीक करने जा रहे थे । इसी बीच एनएच 28 चांदचौर रामनगर के समीप ओवरटेक कर  हर्षवर्धन को पिस्टल सटाकर उनकी  बाइक, दो मोबाइल बैग , पर्स समेत अन्य समान लूटकर पुनः सातनपुर की ओर सभी लिस्टल लहराते भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय , उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार , दलसिंह सराय पुलिस निरीक्षक स ह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गए। । घटना से सम्बंधित थाने में आवेदन देने की बात पीड़ित हर्षवर्धन ने बताया है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!