Friday, February 7, 2025
Patna

पटना में गली गली घूम घूम कर शराब और शराबियों को ढूंढेगा प्रशासन का बाइक दस्ता,झंडी दिखाकर किया गया रवाना

पटना।

अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के निदेशानुसार जिला पदाधिकारी पटना द्वारा पटना समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर 28 मोटरसाइकिल को Anti liquor Task Force हेतु पुलिस विभाग को हस्तगत कर रवाना किया गया। पूर्व में जिलाधिकारी, पटना द्वारा 11 मार्च, 2022 को इसी कार्य हेतु 20 मोटरसाइकिल हस्तगत कराया गया है। इस प्रकार कुल 48 मोटरसाइकिल गशती दल हेतु उपयोग किया जायेगा। यह मोटरसाइकिल दस्ता पटना के शहरी क्षेत्रों यथा-दानापुर, पटना सिटी और पटना सदर के क्षेत्र में शराब की होम डिलेबरी करने वालों पर नकेल कसेगा। साथ ही पटना जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह वाईक दस्ता शराब निर्माण से जुडे़ कारोबारियों एवं शराब परिवहन/आवागमन में प्रतिनियुक्त हो रहे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखेगा। शराब संबंधी सूचना मिलते ही यह धाबा दल तीब्र गति से स्थल पर पहुँच कर स्थानीय पुलिस थाना/उत्पाद थाना से सम्पर्क स्थापित कर दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगा। यह धाबा दल दो पहिया वाहन होने की वजह से दूर-दराज के स्थलों एवं संर्कीण रास्तों में शराब निर्माण/बिक्री कर रहे दोषियों के उपर शीघ्र कार्रवाई कर सकेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार के मद्य निषेध निति का सफल क्रियान्वयन करना है।

इस कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षय यातायात श्री अजय कुमार, नोडल पुलिस पदाधिकारी मद्य निषेध श्री अनिल शर्मा, नोडल पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्ता कुमारिल सत्यानन्दन एवं सहायक आयुक्त मद्य निषेध पटना श्री किशोर कुमार साह मौजूद रहें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!