भाजपा नेत्री रीवा कुमारी के नेतृत्व में निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा
रिपोर्ट – शिव उदय सिंह
समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत बेझाडीह पंचायत के शीतलपट्टी चौक स्थित, श्री श्री 108 नवयुवक मां चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में व भाजपा नेत्री रीवा कुमारी के नेतृत्व में, चैती नवरात्रा को लेकर शनिवार 02 अप्रैल 2022 को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान बेझाडीह गांव की कुंवारी कन्याओं ने गंगाजल से भरे कलश की पूजा अर्चना पंचायत के एक तालाब के किनारे करने के बाद, गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली, जो पुरे गांव का भ्रमण करते हुए शीतलपट्टी चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर पहुंची। जहां मंदिर परिसर में उपस्थित पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना करवाया। मौके पर उपस्थित भाजपा नेत्री रीवा कुमारी ने बताया कि, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रथम दिवस को मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है। इसी अवसर पर उन्होंने कलश शोभायात्रा निकालकर, कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाया। इस दौरान कलश शोभायात्रा में प्रदेश सह संयोजक पीआरटी भाजपा युवा मोर्चा की नेत्री रीवा कुमारी, बेझाडीह मुखिया लालबाब राउत, पूर्व जिला पार्षद अवधेश कुमार उर्फ टिंकु यादव, समाजसेवी पंकज राउत, निरंजन राय, मेला संयोजक सुभाष चन्द्र राय उर्फ सरदार जी, दीपक साह सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरूष व बच्चे उपस्थित थे।