Friday, January 24, 2025
Muzaffarpur

अब यात्रा हो जाएगी आसान:4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में लगाए जाएंगे 9 साधारण कोच:यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ECR की पहल।

मुजफ्फरपुर।

पूर्व मध्य रेल के 15527/28 कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 05513/14 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल, 03611/12 पटना-सासाराम-पटना स्पेशल, 13249/50 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में जोड़े जाएंगे साधारण श्रेणी के 09 कोच।

मामले में ECR के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए 04 जोड़ी ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 09 कोच जोड़े जा रहे हैं। इन 09 कोचों के संयोजन के उपरांत इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 22 एवं एलएसलआर की 02 कोच सहित कुल 24 कोच हो जाएंगे । इससे इन रूटों पर चलने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो जाने से उनकी यात्री काफी सुगम हो जायेगी ।

ट्रेनों के नाम एवं प्रभावी होने की तिथि निम्नानुसार हैं –

1. गाड़ी संख्या 15527/15528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस* – जयनगर और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15527/15528 कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस में जयनगर से 02 मई से तथा पटना से 04 मई से साधारण श्रेणी के 09 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं ।

2. गाड़ी संख्या 05513/05514 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल – समस्तीपुर और जयनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05513/05514 समस्तीपुर-जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल में समस्तीपुर से 01 मई से तथा जयनगर से 05 मई से साधारण श्रेणी के 09 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं ।

3. गाड़ी संख्या 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना स्पेशल- पटना और सासाराम के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना स्पेशल में पटना से 02 मई से तथा सासाराम से 03 मई से साधारण श्रेणी के 09 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं ।

4. गाड़ी संख्या 13249/13250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस – पटना और भभुआ रोड के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13249/13250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में पटना से 04 मई से तथा सासाराम से भी 04 मई से ही साधारण श्रेणी के 09 अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!