Sunday, January 19, 2025
Samastipur

मंजूरी:अब समस्तीपुर काेच डिपो में भी होगी एलएचबी कोच की मरम्मत

 

समस्तीपुर रेलवे मंडल के विभिन्न ट्रेनों में उपयोग हो रही एलएचबी कोच की मरम्मत अब समस्तीपुर कोंच डिपो में होगी। रेलवे मंत्रालय ने इसको लेकर हरी झंडी दे दी है। रेलवे मंत्रालय का आदेश मिलते ही मंडल प्रशासन ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। अभी इसके लिए 20 करोड़ रुपए का आवंटन दिया गया है। इस कोच डिपो में एक साथ 30 बोगी की मरम्मत होगी। एलएचबी कोच डिपो के बन जाने के बाद यहां से बोगी को गोरखपुर भेजने का झंझट खत्म हो जाएगा।

डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि अब अधिकतर ट्रेनों में एलएचबी कोच का उपयोग हो रहा है। इसको देखते हुए समस्तीपुर के पुराने कोच डिपो का जीर्णोद्धार कर वहां कोच मेंटेनेंस मशीन लगाई जाएगी। इसको लेकर कैरेज एंड डिपो विभाग को कार्य योजना पर काम करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर अगले वित्तीय वर्ष से काम शुरू होने की उम्मीद है। चुकी कार्य शुरू किए जाने से पूर्व स्थल निरीक्षण से लेकर नक्सा, मशीन आदि की व्यवस्था करनी होगी।

डीआरएम ने बताया कि एलएचबी कोच मेंटेनेंस डिपो में आधुनिक मशीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वैसे तो रेलवे कर्मी किसी भी मशीन पर कार्य करने में दक्ष होते हैं। लेकिन अगर जरूरत हुई तो उन्हें आधुनिक मशीन को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि बेहत कार्य हो सके। आधुनिक वर्कशॉप को लेकर नये शेड का भी विस्तार होगा। ताकि एक साथ 30 कोच का मेंटेनेंस कर्मी कर सकें। रेलवे के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येके डेढ़ साल में एक बार एलएचबी कोच का आईओएस मेंटेनेंस का कार्य करने का प्रावधान है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!