Saturday, January 25, 2025
Samastipur

गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाने जा रहा है ये स्पेशल ट्रेनें,जानें डिटेल्स

समस्तीपुर: गर्मियां आ चुकी है. ऐसे में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian railway) ने अतिरिक्त भीड़ का समायोजन करने के लिए  समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का बिरने लिया है. रेलवे ट्रेन संख्या  01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रहा है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 अप्रैल से 9 जून के बीच  प्रत्येक रविवार और गुरूवार को चलाई जाएगी. वहीं  समस्तीपुर से यह ट्रेन 11 अप्रैल और 10 जून को प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी.

गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

सीपीआरओ ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी.

दानापुर से पुणे के लिए चलायी जायेगी समर स्पेशल ट्रेन  –

इसके अलावा  यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रेलवे ने पुणे और दानापुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 13 अप्रैल से 08 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी. वहीं दानापुर से यह ट्रेन 15 अप्रैल से 10 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से बुधवार को 21.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से शुक्रवार को 06.30 बजे खुलकर शनिवार को 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर  रूकेगी.

सोर्स-आजतक ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!