Sunday, January 12, 2025
New To India

शादी के बाद टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल

1/5

रिसेप्शन की तस्वीरें भी आईं सामने

रिसेप्शन की तस्वीरें भी आईं सामने

वहीं, इस पॉवर कपल के रिसेप्शन की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. रिसेप्शन में भी ज्यादा चमक-दमक देखने को नहीं मिले. रिसेप्शन के वक्त टीना डाबी और प्रदीप गवांडे मैरुन कलर के आउटफिट में थे.

2/5

एक-दूजे के हुए टीना-प्रदीप

एक-दूजे के हुए टीना-प्रदीप

IAS टीना डाबी लंबे समय से प्रदीप गवांडे संग शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी. आखिरकार टीना और प्रदीप शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

3/5

टीना डाबी का बेहद सिंपल लुक

टीना डाबी का बेहद सिंपल लुक

शादी के दौरान दोनों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के सामने सारी रस्में निभाई. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे शादी के वक्त बेहद सिंपल लुक में दिखे. दोनों ही सफेद रंग के आउटफिट काफी जच रहे थे.

4/5

जयपुर के एक होटल में शादी

जयपुर के एक होटल में शादी

दोनों ने बेहद ही सादे तरीके से जयपुर के एक होटल में शादी रचाई. इसके बाद पांच सितारा होटल में इस पॉवर कपन ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रिसेप्शन पार्टी दी. टीना-प्रदीप के रिसेप्शन में ब्यूरोक्रेसी और पॉलिटिक्स से जुड़े कई लोग शामिल हुए.

5/5

बेहद ही सादे तरीके से रचाई शादी

बेहद ही सादे तरीके से रचाई शादी

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने आखिरकार सिर्फ 15-20 रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के रिसेप्शन की भी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!