Saturday, January 11, 2025
New To India

एक-दूजे के हुए आइएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे

जयपुर। राजस्थान की चर्चित आइएएस अधिकारी टीना डाबी ने बुधवार को दूसरी शादी कर ली है। इस बार उन्होंने आइएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ ब्याह रचाया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के 2016 बैच की अव्वल रहीं टीना ने अपने ही बैच के आइएएस अधिकारी अतहर आमिर के साथ पहली शादी की थी, लेकिन पिछले दिनों दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। अब टीना ने अपनी उम्र से 12 साल बड़े प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर के एक होटल में शादी की है। शादी समारोह में दोनों के स्वजन और कुछ अतिथि शामिल हुए। शादी राजस्थानी और मराठी रीति-रिवाज से संपन्न हुई। प्रदीप का परिवार मराठी है। टीना की मां मराठी और पिता राजस्थानी हैं। शुक्रवार को आशीर्वाद समारोह होगा। इसके लिए अधिकारियों और राजनीतिक क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया है। टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और प्रदीप उच्च शिक्षा विभाग में सयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं। पिछले दिनों दोनों ने इंटरनेट मीडिया पर अपने रिश्ते के बारे में जानकारी साझा की थी। दोनों इंटरनेट मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। टीना का कहना है कि किसी आम लड़की की तरह मैंने शादी की। पहले से तैयारियों में व्यस्त रही। मेरे परिवार में सब खुश हैं।

जानें, कौन हैं आइएएस टापर टीना डाबी

आइएएस टापर टीना डाबी और उनके आइएएस पति अतहर आमिर को जयपुर फैमिली कोर्ट ने अगस्त 2021 में तलाक की मंजूरी दे दी थी। दोनों ने नवंबर, 2020 में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी। दोनों ने मार्च, 2018 में शादी की थी। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। जब टीना यूपीएससी की टापर बनी थीं। उसी वर्ष अतहर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान टीना और अतहर मसूरी में मिले और शादी करने का फैसला किया था। दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। वर्तमान में टीना जयपुर में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि अतहर जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

अतहर से तलाक के बाद टीना ने किया था ये पोस्ट

तलाक के बाद टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि आप जो भी कर लें, लोग आपके बारे में बात करेंगे ही। अच्छा होगा कि आप वो करें, जिससे आपको खुशी मिले और आप अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जी सकें।भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) परीक्षा की टापर रहीं टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर-उल-शफी खान को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने बाद में शादी कर ली थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!