भागलपुर मांगे एयरपोर्ट: जब तक शुरू नहीं हो जाती हवाई सेवा, तब तक जारी रहेगा आंदोलन
भागलपुर : भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत की मांग को लेकर आंदोलन 18 वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को भगवा क्रांति की ओर से निकाले गए शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने भी घंटाघर चौक पर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति की ओर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन दिया। दूसरी ओर संघर्ष समिति की ओर से शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालु के लिए सुबह 11 बजे से दो बजे तक निशुल्क जल एवं शर्बत की व्यवस्था की गई थी।
सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के अशोक सिंह, रतन राय, अरविंद रामा, रोहित राणा, सुबोध ठाकुर, उमेश कुमार, पंकज राम, निधि चतुर्वेदी, डा. राजीव साह, डा. प्रेम रंजन, राजेश कुमार, रवि कुमार आदि ने श्रद्धालुओं के सेवा कार्य में सहयोग किया। इधर प्रो. सुरेश यादव, बृजेश शाह, प्रो. मनोज कुमार, विनय कुमार, सोनू घोष, पवन कुमार साह, मनोज कुमार सिंह, संजीत कुमार, शिलानी साह आदि धरना स्थल पर मौजूद रहे।
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक भागलपुर वासियों को हवाई सेवा शुरू करने के लिए कोई लिखित सूचना नहीं मिल जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जागृति मंच के डा. अजय कुमार ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक भागलपुर को हवाई सेवा की सौगात नहीं मिल जाती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।