Saturday, January 18, 2025
Samastipur

दलसिंह सराय: पीपल की टहनी युवक के सर पर गिरने से युवक की मौत

दलसिंहसराय : समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई में रविवार को पीपल की मोटी टहनी टूट कर एक युवक के सिर पर गिर गई। हादसे युवक की मौत हो गई। जबकि उसके बगल में बैठे एक बुजुर्ग जख्मी हो गए। जख्मी का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोग पीपल के छाव में बैठे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

मृतक की पहचान वार्ड संख्या चार निवासी मदन केवट के रूप में हुई है।

मृतक की पहचान वार्ड संख्या चार निवासी सियाशरण केवट के पुत्र मदन केवट (28) के रूप में हुई है। दरअसल, गांव के कुछ लोग भीषण गर्मी से राहत को लेकर बलान नदी के किनारे सामुदायिक भवन के पास स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे छाव में आराम कर रहे थे। इसी दौरान तेज हवा में पीपल की एक मोटी टहनी टूट कर गिर पड़ी। इससे मदन केवट के सिर पर चोट लगी और वो नीचे दब गया। लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं स्व. नथुनी केवट के पुत्र बैजनाथ केवट (61) जख्मी हो गए।

पेड़ की मोटी टहनी गिरने से हुआ हादसा।

घटना की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी अजय कुमार व थानाध्यक्ष प्रसंजय कुमार मौके पर पहुंचे। जहां कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर मातमी सन्नाटा पसर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मुखिया रतन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष यादव सहित अन्य ग्रामीण जुटे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!