Friday, January 24, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा:बाइक की डिक्की तोड़ 1 लाख रुपए निकाल भाग रहा था,पीछा कर पकड़ा ।

समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बाइक की डिक्की तोड़ उसमें रखा एक लाख रुपए निकाल भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने दो किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया। वहीं उसका एक साथी भाग निकलने में कामयाब रहा। जिसे स्थानीय थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा की गई पूछताछ में बदमाश ने अपनी पहचान कटिहार थाना के रौतारा निवासी सोम यादव व भागने वाले का नाम मोनू कुमार बतलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरपुर गांव निवासी राम सिकिल चौधरी दलसिंहसराय एनएच स्थित एचसीएफडी शाखा से दो लाख रुपए की निकासी कर एक लाख पेंट की जेब में और एक लाख रुपए बाइक की डिक्की में रख घर जा रहे थे। इसी दौरान बैंक से ही घात लगाए गिरोह ने उनका पीछा किया। गांव पहुंचने से पूर्व रवि सिंह डाला स्थित चापाकल के पास जैसे ही पानी पीने के लिए बाइक लगाई एक बाइक पर पीछा कर रहे दो उचक्कों ने डिक्की तोड़ रुपए से भरा थैला लेकर भागने लगा।

घटना से कुछ ही दूरी पर मौजुद एक युवक को गड़बड़ी की आशंका हुई और उसने उचक्कों के पीछे अपनी बाइक दौड़ा दी। लगभग दो किलोमीटर बाद शेरपुर गांव के समीप उनमें से एक बाइक सवार को दबोच लिया गया। उसे कुछ ग्रामीणों ने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरा साथी चकमा देकर बाइक सहित भाग निकला। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रसुनज्जय कुमार ने बताया कि पीड़ित से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। धड़ाए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!