Sunday, January 12, 2025
Patna

दरभंगा एयरपोर्ट ने अपने नाम दर्ज की एक और उपलब्धि, 18 विमानों से रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों ने किया आवागमन

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट बहुत ही कम समय में लगातार रिकॉर्ड बनाते करते जा रहा है। सीमित संसाधनों के बीच इस एयरपोर्ट ने कई कीर्तिमान अपने नाम किये हैं। बीते 15 दिनों में हवाई यात्रियों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिली है। मंगलवार का दिन एयरपोर्ट के लिए खास रहा। आपको बता दें कि मंगलवार को इस साल में अब तक सर्वाधिक 18 विमान में 2803 यात्रीयों ने दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किया। हालाकि इससे पहले 3 बार यह संख्या 2800 के पार गया था।

दरभंगा एयरपोर्ट पर दिन प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। हालाकि यात्रियों और विमानों की संख्या में तो लगातार इजाफा हो रहा है, किन्तु उसके मुताबिक सिविल एनक्लेव की सुविधा में कोई विस्तार नहीं हो रहा है। आलम यह है कि विमान पकड़ने पहुंचने वाले यात्रीयों को बैठने तक की जगह नहीं मिल पा रहा है। मजबूरन यात्रियों को कई घंटे खड़ा होकर समय गुजरना पड़ता हैं। ऐसे में बच्चे, बीमार, बुजुर्ग और महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। वहीं जब विमान अपने निर्धारित समय पर नहीं खुलती है, तो ऐसे में परेशानी और भी बढ़ जाती है।

मालूम हो कि 8 नवंबर 2020 से दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की शुरुआत हुई थी। काफी कम समय में ही इस हवाईअड्डे ने कई कीर्तिमान बनाए है। मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी माह में 276 विमानों से तकरीबन 40000 हवाई यात्रियों ने दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किया है। इसमें दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले पैसेंजर्स की संख्या 21177 जबकि यहां से दूसरे जगह के लिए 18072 यात्रियों ने यहां से उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले पैसेंजरों की संख्या अधिक रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!