Friday, November 29, 2024
Patna

सीएम नीतीश की सुरक्षा में तैनात होंगे नए अफसर और जवान, एसएसजी के लिए 50 का चयन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की कोशिश और दो दिन पहले कार्यक्रम में पटाखा फोड़ने की घटना के बाद अब विशेष सुरक्षा दल (एसएसजी) में नए पुलिस अधिकारी और जवानों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। एसएसजी ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है। प्रतिनियुक्त होनेवाले पुलिस अफसर और जवानों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया गया है।

एसएसजी में प्रतिनियुक्त होनेवाले इन पुलिस अफसरों और जवानों का चयन अलग-अलग तारीखों पर शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी ने विशेष सुरक्षा दल के मानकों के आधार पर योग्य पाए जाने के बाद इनके चयन की अनुशंसा की थी। चयनित पुलिसकर्मी विभिन्न जिलों के अलावा विशेष शाखा, सीआईडी और ईओयू में पदस्थापित हैं। एसएसजी में इनकी सेवाएं प्रतिनियुक्ति के आधार पर लेने के लिए एडीजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा ने जिला व इकाइयों को पुलिसकर्मियों को जल्द छोड़ने के लिए पत्र लिखा है।

3 इंस्पेक्टर, 11 एसआई व 20 एएसआई शामिल

एसएसजी में जिन पुलिस अफसरों और जवानों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा, उनकी कुल संख्या 50 है। इसमें इंस्पेक्टर रैंक के शाशिकांत सिंह, सम्राट दीपक और राजीव रंजन शामिल हैं। वहीं सब-इंस्पेक्टर में रुबी कुमारी, प्रीति कुमारी, कुसुम कुमारी, प्रतिभा रानी, संयुक्ता, निशांत कुमार, निक्कु कुमार सिंह, प्रह्लाद कुमार पाठक, संजय कुमार-1, मनीष कुमार सिंह और आलोक प्रताप सिंह की प्रतिनियुक्ति एसएसजी में की गई है।

इनके अलावा एएसआई अखिलेश कुमार, सुधीर कुमार, अनूप कुमार, राजीव कुमार राय, प्रेम कुमार, चंद्रकांत सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, धनंजय कुमार शर्मा, सतीश कुमार, राजन कुमार सिंह, मुकुल नारायण, नरेन्द्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, बबलू कुमार, उपेन्द्र प्रसाद सिंह और आदर्श कुमार प्रियदर्शी का चयन हुआ है। इन पुलिस अफसरों के साथ ही 20 सिपाहियों की भी प्रतिनियुक्ति एसएसजी में की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!