Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

बिहार संपर्क क्रांति में छापा, कोच से 73 कार्टन पानी बोतल जब्त

समस्तीपुर । समस्तीपुर जंक्शन पर वाणिज्य विभाग की टीम ने शनिवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में छापेमारी कर 73 कार्टन डाभ एक्वा ब्रांड का पानी बोतल जब्त किया गया। इससे पानी के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ट्रेनों में रेल नीर के बदले लोकल ब्रांड का बोतलबंद पानी बेचे जाने की सूचना पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद के निर्देश पर वाणिज्य विभाग की टीम ने ट्रेन के आगमन से पूर्व ही तैनात हो गए। इस क्रम में दरभंगा से नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची। कोच में काफी मात्रा में अन्य ब्रांड का पानी का भंडार देख छापेमारी करने गई टीम भी चौक गई। इसमें कोच संख्या बी 2, बी 3 व बी 4 से कुल 876 पानी बोतल जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 17 हजार से अधिक बताई गई है। हालांकि, पेंट्रीकार मैनेजर ने पानी बोतल के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की। सभी पानी बोतल को पार्सल में सुरक्षित रखा गया। जिसे नीलाम करने हेतु प्रक्रिया शुरू की गई। विदित हो कि भीषण गर्मी के कारण इन दिनों ट्रेनों में बोतलबंद पानी मांग अधिक बढ़ गयी है। पैंट्री कार कर्मी विभिन्न स्टेशनों पर अन्य ब्रांड का पानी बोतल कोच में भंडार कर लेते हैं। यात्रियों के मांगे जाने पर एक बोतल का 20 रुपये लेकर देते हैं। जबकि रेल नीर की कीमत मात्र 15 रुपये है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!