Sunday, January 12, 2025
Patna

कहा- मेरे पिता भी लालू यादव की पार्टी में आते थें, CM नीतीश और चाचा पर साधा निशाना

पटना।लोक जनशक्ति पार्टी में टूट और भाजपा से उम्मीद टूटने के बाद चिराग पासवान का तेजस्वी के प्रति झुकाव देखने को मिल रहा है। चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के बीच पिछले कई महीनों से नजदीकियां बढ़ रही है। इसी क्रम में तेजस्वी यादव के दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही चिराग मीडिया के सामने रूबरू हुए।

इस दौरान चिराग ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान जी लालू प्रसाद यादव के दावत ए इफ्तार में जाया करते थे। और मैं भी आया हूं। आज शाम को तेजस्वी के दावत ए इफ्तार में शामिल होऊंगा। ज्ञात हो रामविलास पासवान की बरसी में चिराग भी तेजस्वी को खुद न्योता देने गए थे। इसके बाद तेजस्वी उनके पिता के बरसी में शामिल हुए थे। पिछले कई महीनों से चिराग का तेजस्वी के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर दिख रहा है।

मुख्यमंत्री पर फिर बोला हमला

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे पर खूब हल्ला मचाते थे। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद, योगी जी के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री जी के सामने 90 डिग्री के कोन पर झुकने के बाद सब भूल गए। मतलब खत्म होते ही अब जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे के मांग करना ही भूल गए।

चाचा पारस को भी लिया निशाने पर

बीते दिनों मोकामा के घोसवारी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने पर चाचा पशुपति पारस के काफिले पर हमला हुआ था। इसके बाद पारस ने उस हमले का आरोपी चिराग पासवान को बता दिया था। इसके बाद आज चिराग पासवान पटना पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे उस मुद्दे पर सवाल पूछे। चिराग ने कहा कि मेरे चाचा पशुपति पारस केंद्र में मंत्री है। उन्हें ये बिलकुल शोभा नहीं देता कि वो एक लड़का, जिसे वो पहले ही अपनी पार्टी और परिवार से अलग कर दिया हो उस पर ऐसा आरोप लगाए। चिराग ने कहा कि बिहार में कोई ऐसी जगह नहीं जहां बड़ी घटना होती हो और मैं नहीं जाता होऊंगा। तो मेरे पास इतना समय नहीं है की मैं चाचा पारस के बारे में सोचूं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!