Sunday, January 12, 2025
Patna

तेजस्‍वी यादव के बुलावे पर पैदल पहुंच गए नीतीश कुमार, अम‍ित शाह के बिहार दौरे से पहले इफ्तार ने छोड़े कई सवाल

पटना।राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के आवास में शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान खास बात रही क‍ि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार वर्ष बाद लालू परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया। शाम से ही राबड़ी देवी के आवास में भारी भीड़ थी। एक-एक कर कई नेता आते जा रहे थे। नीतीश कुमार का इंतजार था।

जब नीतीश कुमार पहुंचे तो तेजस्वी ने मुख्य दरवाजे तक जाकर उनकी अगवानी की। गेट के सामने बने काटेज में मुख्यमंत्री के पहुंचते ही सभी ने उनका स्वागत किया। राबड़ी देवी की बहू राजश्री ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के बिहार दौरे से एक दिन पहले लालू परिवार से नीतीश कुमार के मिलन की चर्चा सरेआम है। अमित शाह विजयोत्सव में शामिल होने के लिए शनिवार को पटना आ रहे हैैं।

पैदल चलकर पहुंचे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री के आवास से चंद कदम दूर ही राबड़ी देवी का आवास है। भीड़ को देखते हुए नीतीश कुमार वहां पैदल ही पहुंच गए। जाते वक्त भी नीतीश ने गाड़ी की जरूरत नहीं समझी। इफ्तार पार्टी में नीतीश के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती एवं राजश्री यादव समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। राजद के भी कई वरिष्ठ नेताओं ने इफ्तार में नीतीश का साथ दिया। दूसरे दलों के नेताओं में सबसे महत्वपूर्ण उपस्थिति भाजपा नेताओं की रही। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह एवं उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पहुंचे। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता आते-जाते रहे।

चार वर्ष बाद पारिवारिक मिलन

विधानसभा सत्र एवं कार्यक्रमों की बात छोड़ दें तो लालू परिवार के साथ नीतीश कुमार का चार वर्षों के बाद मिलना हो रहा था। महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद तेजप्रताप की शादी में 11 जून 2018 को नीतीश ने शिरकत की थी। लालू के बुलावे पर शामिल हुए थे। उसके बाद कभी किसी आयोजन में दोनों ने दूसरे से दूरी बनाए रखी।

इससे पहले मकर संक्रांति को गए थे राबड़ी आवास

इसके पहले 2017 में मकर संक्रांति के दिन राबड़ी आवास में लालू-नीतीश का मिलन हुआ था। अतिथियों के स्वागत के लिए राजद नेता तत्पर थे। भोला यादव एवं शक्ति यादव व्यवस्था संभाल रहे थे। चितरंजन गगन, एजाज अहमद, विनोद यादव, प्रेम कुमार एवं अरुण यादव समेत कई नेताओं की जिम्मेवारी सबकी अगवानी करने की थी।

चिराग ने लिया नीतीश से आशीर्वाद

इफ्तार पार्टी में कहीं से भी राजनीतिक गतिरोध नहीं दिखा। एक-दूसरे से ऐसे मिल रहे थे जैसे कभी कुछ हुआ ही नहीं है। नीतीश कुमार से पहले लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पहुंच गए थे। राबड़ी का पैर छूकर अभिवादन किया। लालू परिवार के प्रत्येक सदस्यों से अपनापा दिखाया। जैसे ही नीतीश कुमार पहुंचे वैसे ही चिराग ने उनका पैर छुआ। चेहरे पर शालीनता के भाव थे। काफी देर तक सभी एक-दूसरे से मिलते-जुलते और बातें करते रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!