Tuesday, November 26, 2024
Patna

बोचहां में जीत के बाद तेजस्‍वी यादव ने कही बड़ी बात, बोले- चार दलों के अहंकार को किया परास्‍त

पटना। बिहार विधानसभा की बोचहां सीट के लिए हुए उप चुनाव के नतीजे ने राज्‍य में राजनीति का माहौल गर्म कर दिया है। हर राजनीतिक दल इस नतीजे की अपने तरीके से व्‍याख्‍या कर रहा है। दूसरी तरफ, राज्‍य का प्रमुख विपक्षी दल राजद इस सीट पर अपनी जीत से खासा उत्‍साहित है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की नजर में बोचहां में राजद की जीत डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों का नतीजा है। आपको बता दें कि इस महीने बिहार में राजद को यह दूसरी बार खुशी का मौका मिला है। कुछ ही दिनों पहले विधान परिषद चुनाव के बाद उच्‍च सदन में भी राजद की शक्‍त‍ि बढ़ी है। अब विधानसभा में भी राजद का एक विधायक बढ़ गया।

चार दलों के अहंकार को किया परास्‍त : तेजस्‍वी यादव

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने अवसरवादी एनडीए ठगबंधन में शामिल चार दलों के अहंकार को अकेले परास्त किया। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इसे तेजस्वी का नेतृत्व और सरकार के खिलाफ जनविद्रोह का प्रतीक बताते हैैं।

बोचहां की जीत डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों का नतीजा : तेजस्वी

राजद कार्यालय में उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, तनवीर हसन, चितरंजन गगन, एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी एवं लवली आनंद के साथ मीडिया से बात करते हुए जगदानंद ने कहा कि सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा प्रकट हुआ है। इस संदेश को समझने की जरूरत है कि प्रगतिशील सोच ओर मजबूत नेतृत्व के साथ ही बिहार आगे बढ़ेगा। महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध और नफरत की राजनीति त्रस्त लोगों ने राजद का साथ दिया।

जगदानंद ने कहा कि भाजपा और वीआइपी ने मिलकर जितना वोट नहीं लाया, उससे ज्यादा राजद अकेले लेकर आ गया। इस हार से यह भी साफ हो गया है कि जनता ने सरकार को नकार दिया है। भाजपा की इस हार पर भीतर से खुश जरूर हो रहे होंगे। इस दौरान सौरभ कुमार, राजेश यादव, अशोक यादव, निराला यादव, धर्मेंद्र पटेल, भाई अरुण कुमार, फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, निर्भय अंबेडकर उर्मिला ठाकुर, अरुण कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!