Saturday, January 25, 2025
Patna

गरीब चेतना सम्मेलन में हम को मिले नए अध्यक्ष,मांझी ने संतोष सुमन को सौंपा पार्टी की कमान

पटना :-हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में गरीब चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया । गरीब चेतना सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं पर्वतपुर दशरथ मांझी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित के उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन उनके की गई ।

मांझी ने गरीब चेतना सम्मेलन में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में दो ही जाते हैं अमीर और गरीब। हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है दलितों की पाती है जिसकी जनसंख्या सबसे ज्यादा है।

मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी की संगठन और बिहार के कोने-कोने से आए हुए लोगों ने जो यह सवाल उठाते हैं कि उनको भी आज समझ में आ गया होगा कि मां जी के पीछे लोगों की ताकत है।

मांझी ने गरीब चेतना सम्मेलन में एक बार फिर आमिर के बच्चे 20 से 25 लाख रुपया देकर पढ़ते हैं और गरीब के बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं करते। इसलिए भेदभाव वाली शिक्षा प्रणाली हम गरीबों के लिए अभिशाप है । इसलिए कॉमन स्कूल सिस्टम लागू होना ही चाहिए । गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में लड़ाई ना करें इसके लिए उन्होंने सरकारी स्कूलों में प्राइवेट से ज्यादा सुविधा सरकारी स्कूलों में देने की बात कही।

मांझी ने मांझी ने कहा कि आज भी उच्च न्यायालयों में हमारे समाज के लोग न्यायाधीश नहीं है। जब न्याय के मंदिर न्यायालय में हमारे लोगों जज नहीं है न्याय करने वाले नहीं हैं तो हमारे लोगों को न्याय कैसे मिलेगा ।

मांझी ने कहा कि न्यायालय, समान शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में आरक्षण के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है।

मांझी ने बिहार के कोने कोने से हाय विशाल जनसमूह को साक्षी मानकर दो बड़ी घोषणा की जिसमें उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा की और उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के संरक्षक के रूप में काम करूंगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए संविधान से देश चल रहा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का ही देन है कि आज गरीब और दलित समाज के लोग को संविधान में अधिकार दिए। देश ही नहीं पूरी दुनिया उन्हें जानती है । हम गरीब चेतना सम्मेलन में उन्हें याद करते हुए बाबा साहब के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।

डॉक्टर संतोष मांझी ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में गरीब चेतना सम्मेलन में भाग लेने आए हुए सभी प्रतिनिधियों का तहे दिल से स्वागत करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में भी लोगों का अपार भीड़ और समर्थन के लिए हम आप सभी के आभारी हैं और आप सभी को इस सम्मेलन में आने पर तहे दिल से अपनी पार्टी की ओर से अभिनंदन करते हैं।

संतोष मांझी ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) हर गांव हर कस्बे तक संगठन के मामले में हमारी पार्टी आगे बढ़ चुका है। हमारी पार्टी अब नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ चुका है उन्होंने कहा कि आज इतने लोग जुटे हैं और लोगों को समझ में आ गया होगा कि हमारी पार्टी के समर्थक दलित और गरीब समाज जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं जिसकी जनसंख्या सबसे अधिक है। बिहार और देश की राजनीति में हमारी पार्टी एक विकल्प के रूप में लोगों के बीच पहचान बना रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम गरीबों की बात करते हैं और गरीबों के लिए काम करते हैं । हमारी पार्टी दलितों और गरीबों के विकास के लिए हर संघर्ष करने को तैयार है। उन्होंने गरीब चेतना सम्मेलन की सफलता पर आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव वर्मा बिहारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत रुचि सिंह, नंद बिहारी, संतोष सागर, बॉबी गोस्वामी, सीता यादव, देवराज मुन्ना एवं साथी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक की प्रस्तुति की गई ।

मंच संचालन बिहार प्रदेश प्रभारी दीपक ज्योति श्याम, सुंदर शरण एवं धन्यवाद ज्ञापन रजनीश कुमार के द्वारा किया गया।गरीब चेतना सम्मेलन को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, पूर्व मंत्री विधायक डॉ अनिल कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, विधायिका ज्योति मांझी, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रफुल्ल मांझी, बीएल वैश्यन्त्री, निलेश कुमार, मारकंडे प्रसाद, इं देवेंद्र मांझी, वीरेंद्र सिंह, राजेश्वर मांझी, रंजीत चंद्रवंशी, प्रफुल्ल चंद्रा, रमेश सिंह, फैज आशिक सिद्धकी, राजन सिद्दीकी, रविंद्र कुमार शास्त्री, शिशिर कौंडिल्य नंदलाल मांझी, शंकर मांझी, बिंदेश्वर कुमार, अनिल यादव, रत्नेश पटेल, विजय यादव, अविनाश कुमार, गीता पासवान, श्रवण कुमार, अनिल रजक, सुरेश मुखिया बिंद राजन राज दीपक कुमार, आकाश कुमार, सुनीता अशोक, साधना देवी, रघुवीर मोची, राम विलास प्रसाद, महेंद्र सदा, संजय आलम आदि हम पार्टी नेताओं ने संबोधित किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!