Sunday, January 19, 2025
Patna

बिहार के 25 शहरों की आबादी बढ़ी तो 14 की घटी, देख लीजिए ये लिस्‍ट; सरकार ने जारी की अध‍िसूचना

पटना। नए नगर निकायों के गठन और उत्क्रमण के बाद तीन दर्जन से अधिक शहरों की आबादी में बदलाव हुए हैं। इन निकायों में वार्डों के पुनर्गठन के बाद 25 शहरों की आबादी बढ़ गई है, जबकि 14 शहरों की आबादी घटी है। सबसे अधिक अंतर बिहारशरीफ नगर निगम की जनसंख्या में आया है। इस शहर की आबादी 69,141 घट गई है। इसके अलावा बक्सर नगर परिषद में 7,999, जानकीनगर पंचायत में 8,066 और भवानीपुर नगर पंचायत में 5,634 लोग कम हुए हैं। पुनर्गठन के कारण यह आबादी दूसरे शहरी निकाय के वार्ड में स्थानांतरित हो गई है।

सुल्‍तानगंज में केवल दो लोगों का आया अंतर

दूसरी तरफ बांका का बौंसी नगर पंचायत में 10,397 लोग बढ़ गए हैं। इसकी आबादी पहले 24,406 थी, जो अब बढ़कर 34,803 हो गई है। इसके अलावा शेरघाटी नगर पंचायत में 11,875, मोतिहारी नगर परिषद में 9,828 और सोनवर्षा नगर पंचायत में 6,013 लोग बढ़े हैं। कुछ नगर निकायों की आबादी में मामूली अंतर आया है। समस्तीपुर नगर परिषद में मात्र 20, चौसा नगर पंचायत में मात्र 17, जबकि सुल्तानगंज नगर परिषद की आबादी में मात्र दो लोगों का अंतर आया है।

वार्डों के पुनर्गठन के बाद 25 शहरों की आबादी बढ़ी

पहली बार अध‍िसूचना में सामने आई थी त्रुट‍ि

घट गई है बिहार के 14 शहरों की आबादी

आबादी की संशोध‍ित अध‍िसूचना हुई जारी

पिछले एक साल में राज्य में नए नगर निकायों, पुराने नगर निकायों के उत्क्रमण के साथ कई नगर निकायों का क्षेत्र विस्तार भी हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इनके वार्डों के पुनर्गठन के दौरान अधिसूचना में अंकित जनसंख्या में त्रुटि पाई गई थी। इसको देखते हुए आयोग ने संबंधित डीएम को त्रुटि सुधार करने का निर्देश दिया था। इसके बाद जिलों से सूचनाएं प्राप्त कर नगर विकास एवं आवास विभाग ने संबंधित 42 नगर निकायों की आबादी की संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!