दीदी का देवर बारात आने से पहले ही भगा ले गया दुल्हन, जमुई से एक दिन में दो मामले आए सामने
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती प्रेमी संग फरार हो गई। दरअसल युवती की शादी मुंगेर जिले के एक गांव में तय हुई है। चार दिन बाद शादी को लेकर तैयारी चल रही थी। स्वजन वर वक्ष को उपहार देने के लिए सामग्री का इंतजाम करने में मगन थे। इस बीच तिलकोत्सव के एक दिन पूर्व युवती अपनी बहन के देवर संग फरार हो गई। पीड़ित स्वजनों ने झारखंड के गोड्डा जिले के बबलू कुमार के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। बबलू कुमार के बड़े भाई का ससुराल होने के कारण अक्सर यहां आना – जाना होता था। इस क्रम में बबलू की भाई की साली से आंखें चार हो गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने मामले की जांच करने की बात कही है।
शादी की नियत से दसवीं की छात्रा का अपहरण
सोनो (जमुई): शादी की नियत से थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपहरण का आरोप गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी रॉकी माउंटेन उर्फ बप्पी कुमार पर है। अपहृत नाबालिग लड़की की शिक्षिका मां ने उक्त मामले में रॉकी माउंटेन उर्फ बप्पी कुमार, उसके भाई जितेंद्र दास, पिता दामोदर दास, मां सिया देवी, बहन मधु देवी को आरोपित करते हुए सोनो पुलिस को आवेदन देकर केस दर्ज करवाया है।दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि बीते शुक्रवार को जब वह स्कूल से वापस घर लौटी तो घर पर सामान इधर-उधर बिखरा था और उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब थी।
काफी खोजबीन की,रिश्तेदारों के यहां पता लगाया, पर कुछ पता नहीं चला। खोजबीन के क्रम में ही उन्हें मालूम हुआ कि रॉकी माउंटेन उर्फ बप्पी कुमार ने बहला फुसलाकर शादी की नियत से उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है जिसमें रॉकी उर्फ बप्पी के भाई जितेंद्र दास, पिता दामोदर दास, मां सिया देवी, बहन मधु देवी ने भी सहयोग किया है। उसने बताया कि बेटी के जरिए सोने की चेन, नथनी, वाली सहित बीस हजार नकद रुपया भी गायब कर दिया है। वहीं थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि उक्त मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।