दलसिंहसराय:उजियारपुर के नये थानाध्यक्ष बने अनिल कुमार।
समस्तीपुर।अनिल कुमार ने उजियारपुर के नए थानाध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की। उसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया। नए थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया।नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कड़े शब्दों में शराब माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला कड़ाई से नियमों का पालन कराई जाएगी। उन्होंने आम जनों से भी पुलिस के कार्यों में सहयोग करने की बात कही है।बता दें कि उजियारपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार को एसपी ह्रदयकांत ने बीते दिनों लाइन हाजिर कर दिया था। बता दें कि यह कारवाई थाना के एक कमरे में युवती द्वारा फांसी लगा लेने के मामले में की गई थी।
आपको बता दें कि पिछले दिनों उजियारपुर थाना के एक कमरे में असम की एक युवती की फंदे से लटकी लाश मिली थी। उक्त युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी। लेकिन रास्ते में प्रेमी से विवाद से विवाद होने पर ट्रेन धीमे होने पर चलती ट्रेन से कूद गयी थी। उसका प्रेमी भी पीछे से कूद गया था। इसके बाद दोनों के बीच वहां पर हाईवोल्टेज ड्रामा चला, जिस पर स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ कर उजियारपुर पुलिस को सौंप दिया था।