Saturday, January 25, 2025
Patna

आइटम’ नंबर 1′ में नजर आएंगी बॉलीवुड की ‘बेबी डॉल’, श्रीसंतःराजपाल यादव भी रहेंगे साथ

सनी का इस गाने में एक अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा।

बेबी डॉल सनी लियोनी फिल्म ‘आइटम’ नंबर 1′ के एक आइटम सॉन्ग में जल्द ही अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। यूं तो सनी लियोनी ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग में अपने हुस्न का जलवा दिखाया है, मगर सनी का इस गाने में एक अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्माता हैं निरोप गुप्ता जो अपने बैनर एन‌एनजी‌ फिल्म्स के‌ तहत फिल्म का निर्माण करेंगे। फिल्म के पीआरओ राकेश रौशन सिंह और रंजन सिन्हा ने भास्कर को बताया कि फिल्म की शूटिंग आरा-बक्सर के लोकेशन में भी होगी। इसके लिए सप्ताह भर के अंदर फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आरा आएंगे।

क्रिकेटर से अभिनेता बने श्रीसंत दिखेंगे

‘आइटम‌ नंबर 1’ एक बेहद अलग तरह की त्रिकोणीय प्रेम कहानी है। यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी भी। लोग फिल्म की कहानी, इसके किरदार और फिल्म में आनेवाले उतार-चढ़ाव को देखकर हैरत में पड़‌ जाएंगे। इसमें क्रिकेटर से अभिनेता बने श्रीसंत, राजपाल यादव, बिमल त्रिवेदी, साहिल अख़्तर खान, संदीप मलानी और बॉलीवुड व दक्षिण भारतीय सिनेमा के और भी कई सितारे अभिनय करते हुए नजर‌ आएंगे, जिसकी कास्टिंग मायानगरी मुंबई व फिल्म सिटी हैदराबाद में चल रही है।

सुनील वर्मा खास रोल में दिखेंगे

इस फिल्म में आजकल काफी चर्चा में रहे अभिनेता सुनील वर्मा भी एक बेहद अलग भूमिका में नजर आनेवाले हैं। सुनील वर्मा हाल ही में फिल्म ‘पुष्पा’ में मंगलम शीनू के रोल‌ में फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन के अपोजिट एक बेहद खतरनाक किस्म के विलेन के तौर पर नजर आए थे। सुनील वर्मा ने फिल्म‌ ‘पुष्पा’ में एक सशक्त किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी थी।

संगीत संजीव मांगलथू का होगा

बता दें कि ‘आइटम नंबर 1’ के निर्देशन की कमान पालूरन को सौंपी गयी है। फिल्म‌ में सुमधुर संगीत देने की जिम्मेदारी संजीव मांगलथू को मिली है, फिल्म की स्क्रिप्ट आरके भगवती और समीर बागी बलिया ने‌ मिलकर लिखी है। फिल्म का संपादन‌ विपिन एमआर करेंगे और संजय माधवन फिल्म के‌ कला निर्देशक होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!