Saturday, January 18, 2025
Patna

आजादी के अमृत महोत्सव पर पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर किए गए पुष्पांजलि अर्पित

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित किए गए कई कार्यक्रम

पंचायती राज दिवस पर लोगों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में दी गई जानकारी

पंचायत के अव्वल प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय के निर्देश के आलोक में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत 11 से 17 अप्रैल तक मनाए जाने वाले आईकॉनिक सप्ताह कार्यक्रम समापन के पश्चात रविवार को जिले भर के सभी ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन के सभागार में रविवार को लखीसराय सदर प्रखंड के खगौर पंचायत की मुखिया नाजिका खातून की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के अवसर पर मुखिया नाजिका खातून की ओर से ग्राम पंचायत राज खगौर में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।इस दौरान मुखिया नाजिका खातून की ओर से आम लोगों से पंचायत की मूलभूत समस्याओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली गई।मौके पर मुखिया नाजिका खातून एवं पंचायत समिति सदस्य रीता कुमारी प्रखंड लेखापाल निशा की ओर से शिक्षा , साहित्य एवं पेंटिंग,वाद -विवाद , स्वच्छता आदि के क्षेत्र में पंचायत स्तर पर बेहतर प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले एवं लोगों को मेडल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।समारोह का संचालन वार्ड सदस्य अजय कुमार यादव ने की।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य(वार्ड सदस्य) पृथ्वी कुमार उर्फ विकास कुमार,चंदन कुमार, मोहम्मद अजीमुद्दीन, मुरारी राम, अनिता देवी, समाजसेवी मोहम्मद इरफान, अजीत पटेल, दिनेश राम चंद्रवंशी, पंचायत सचिव शंकर पंडित, कार्यपालक सहायक रुपम प्रिया सहित पंचायत वासी एवं कोचिंग संचालक,स्कूली बच्चे एवं बच्चियां मौजूद थे।इस दौरान पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश पर पंचायत से जिला परिषद तक सिलसिलेवार तरीके से लोगों केबीच जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके लिए कुल 9 प्रकार के थीम दिए गए थे।जिसमें से जिले भर के ग्राम पंचायतों के माध्यम से विशेष कार्य क्रम आयोजित किए गए। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार के अनुसार इस दौरान ग्राम पंचायत ,पंचायत समिति एवं जिला परिषद की ओर से स्वास्थ्य ,स्वच्छता ,स्वच्छ पेयजल, जलसंचय एवं संरक्षण, विद्युतीकरण ,महिला एवं बाल विकास, सरकारी एवं गैर सरकारी प्रबंधन, समुदायिक परिसंपत्ति की रखरखाव, स्वयं सहायता समूह में महिलाओं की भूमिका , अवशिष्ट प्रबंधन जैसे विषयों पर पंचायती राज के माध्यम से विशेष कार्य क्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कार्यशाला ,संगोष्ठी, प्रदर्शनी ,नुक्कड़ नाटक, वीडियो शो, दीवार पेंटिंग, पोस्टर ,क्विज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा रविवार को जिले भर के तमाम ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।इस दौरान ग्राम पंचायत के लोगों के बीच उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जागरूकता भी किया गया।मौके पर ग्रामीणों की ग़रीबी दूर किए जाने एवं मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराए जाने को लेकर कई संकल्प लिए गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!