Sunday, January 12, 2025
Patna

प्रेमी संग पकड़ी गई 3 बच्चों की मां; पति बोला- उसकी खुशी में ही मेरी खुशी

बछवाड़ा में एक पति ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए उसके प्रेमी से शादी के लिए रजामंदी दे दी। महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है। महिला अपने 3 बच्चों के साथ घर पर ही थी। रात में प्रेमी उससे मिलने आया। गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद महिला के पति को फोन पर इसकी सूचना दी गई। पति ने कहा- ‘अगर वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’ उसकी खुशी में ही मेरी खुशी है। इसके बाद गुरुवार को महिला की उसके प्रेमी के साथ मंदिर में शादी करा दी गई।

सभी बच्चे अपनी दादी के साथ रहेंगे

शादी के बाद दंपती बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर गांव फतेहा चला गया। महिला(40) की दो बेटी और एक बेटा है। सभी बच्चे अपनी दादी के साथ गोधना में रह रहे हैं। दरअसल, महिला को फतेहा गांव निवासी बेगूसराय के एक जांच घर में लैब टेक्नीशियन महेश कुमार(32) से प्यार हो गया। महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। बुधवार की रात जब युवक महिला से मिलने उसके घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने उन्हें कमरे में ही बंद कर दिया।

इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की अच्छी-खासी भीड़ लग गई।इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की अच्छी-खासी भीड़ लग गई।

सुबह होते ही यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में गांव के लोगों की भीड़ लग गई। पूछताछ के दौरान दोनों युगल जोड़ी ने एक-दूसरे से प्यार करने की बात बताई। वहीं, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि समेत परिजनों ने सर्वसम्मति से दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से प्यार करने की बात बताई।

पूछताछ के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से प्यार करने की बात बताई।

फोन पर संपर्क कर पति को सारी बात बताई

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव चौधरी, वार्ड सदस्य प्रमोद साह, पंच अर्जुन पंडित और महिला के परिवार ने उसके पति सुखदेव साह को मोबाइल पर जानकारी दी गई। बात सुनने के बाद सुखदेव साह ने पत्नी की शादी के फैसले पर अपनी सहमति दे दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!