Wednesday, January 22, 2025
Muzaffarpur

दिन में देर तक घर से बाहर रहने वालों के लिए बुरी खबर, मुजफ्फरपुर में मौसम का यह रहेगा हाल

मुजफ्फरपुर। कड़ाके की सर्दी झेलने के बाद अब खुद को भीषण गर्मी के लिए तैयार कर लीजिए। मौसम पूर्वानुमान में कुछ इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं। तापमान के अांकड़ों को गौर से देखें तो यह हर दिन एक नया रिकार्ड कायम करता चला जा रहा है। इस स्थिति में वैसे लोगों के लिए परेशानी अधिक है जो खुले में दिन के समय काम करते हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो देर तक अपने घर से बाहर रहते हैं। इस तरह के लोगों ने यदि खुद को गर्मी से बचाने का समय रहते उपाय शुरू नहीं किया तो वे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी की चपेट में आ सकते हैं। आज यानी 21 मार्च 2022 का दिन कैसा रहने वाला है इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि सोमवार की सुबह का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है। जबकि इस समय पूरब दक्षिण और पूरब की दिशा से हवा चल रही है।

बारिश की आशंका नहीं

आज के दिन की बात करें तो तापमान 39 डिग्री का नया रिकार्ड बना सकता है। इस दौरान हवा की दिशा भी बदलने की उम्मीद की जा रही है। एक्यूवेदर की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि सोमवार को दिन के समय उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा से 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रहेगी। तापमान बहुत अधिक रहने के कारण यदि देर तक बाहर रहना पड़ता है तो यह डिहाइड्रेशन की वजह हो सकता है। ऐसे में खुद को हमेशा तर रखने की कोशिश होनी चाहिए। शरीर में पानी की कमी न हो इसका भी ध्यान रखना चाहिए। इसकी वजह से लू की चपेट में भी आ सकते हैं। इसलिए खुद को इससे बचाएं। खूब पानी पीयें। शाम और रात के समय भी गर्मी से बहुत अधिक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। रात के समय तापमान 21 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। इस समय हवा की दिशा बदल जाएगी और फिर से हवा पूरब दिशा से चलेगी। हालांकि इस दौरान आसमान में आंशिक तौर बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की आशंका नहीं है। ऐसे में किसानों के लिए राहत की बात है कि उन्हें अपनी तैयार फसल को घर तक लाने के लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!