रामपुर जलालपुर में विधुत चोरी करने को लेकर एक उपभोक्ता पर एफआईआर दर्ज
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर में विधुत चोरी को लेकर एक उपभोक्ता पर कनीय विधुत अभियंता गंगा सागर ने थाना में आवेदन देते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है.दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि बकाए बिल को लेकर क्षेत्र में जांच की जा रही थी.टीम द्वारा रामपुर जलालपुर निवासी रामबाबू पासवान कद घर मे जांच किया तो पाया कि पहले से इनपर 6854 रुपये बकाया होने के कारण लाइट काट दी गई थी.परन्तु बिना बकाया भुगतान किए ये अवैध रूप से विधुत जला रहे थे.जिससे विभाग को 3415 रुपये की छर्ति हुई है. थानाध्यक्ष कुमार ब्रिजेश ने बताया कि विधुत चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है.