Friday, January 17, 2025
Samastipur

कमरांव में विधुत चोरी करने को लेकर एक किसान पर एफआईआर दर्ज

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के कमरांव में विधुत चोरी को लेकर कनीय विधुत अभियंता गंगा सागर ने दलसिंहसराय थाना में आवेदन देते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है.दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि बकाए बिल को लेकर क्षेत्र में टीम द्वारा जांच की जा रही थी।टीम ने कमरांव के वार्ड 12 में किसान अनिल भगत के परिसर में जांच करने पहुँची टीम ने पाया कि घर के पीछे दो एचपी का मोटर का उपयोग मेन लाइन में टोका फंसा कर कृषि कार्य हेतु किया जा रहा है.इस विधुत चोरी से विभाग को एक लाख 74 हजार की क्षती हुई है.इसे लेकर उपभोक्ता पर विधुत चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!