अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार किसान व छात्र को कुचला छात्र की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 बसढ़िया एक लाइन होटल स्थित एक ट्रक ने एक साइकिल सवार किसान वह एक साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया जिससे साइकिल सवार छात्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही साइकिल सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत छात्र की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र चांदचौर पूर्वी पंचायत के रामनगर गांव निवासी अनिल सहनी के पुत्र पवन कुमार (18) के रूप में हुई है। वहीं घायल किसान की पहचान भी राम नगर गांव के ही विष्णुदेव साह (55) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर बाद जुटे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
ट्रक चालक ट्रक को खड़ा कर भाग निकला मौके पर दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे वही आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया लोगों ने बताया कि मृतक पवन कुमार पढ़ने के लिए साइकिल से दलसिंहसराय की ओर आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पीछे से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एवं एक साइकिल सवार किसान को भी कुचल दिया जिससे किसान की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया