Saturday, January 18, 2025
Samastipur

त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव सह आध्यात्मिक होली मिलन समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय,

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के वीआईपी कॉलोनी स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा 86वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव सह आध्यात्मिक होली मिलन समारोह उल्लासपूर्वक से मनाया गया.जिसका दीप प्रज्ज्वलन ओमप्रकाश भाई,सविता बहन,सोनिका बहन, संदीप चमड़िया, विजय भाई व‌ जयजयराम भाई ने सामूहिक रूप से किया. ओम प्रकाश भाई ने शिव जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह महानतम पर्व हम सबके लिए यह शुभ संदेश लेकर आया है कि जब धर्म की अति ग्लानि होती है, सृष्टि पर पापाचार-भ्रष्टाचार चरम पर होता है,तब परमात्मा शिव का इस धरा पर अधर्म का विनाश और सत्धर्म की पुनर्स्थापना के लिए अवतरण होता है.अभी परमात्मा का यह दिव्य कर्तव्य गुप्त रीति से चल रहा है.इन अनमोल घड़ियों में बड़ी सहज रीति हम परमपिता परमात्मा शिव के संग का अनुभव कर अपने जीवन को अनेक जन्मों के लिए सुख – शान्ति-समृद्धि से भरपूर कर सकते हैं.सविता बहन ने होली के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि होली अर्थात् पवित्र,परमात्मा आकर हमें शुभ संदेश देते हैं- पवित्र बनो, राजयोगी बनो. मन-वचन-कर्म की पवित्रता हमारे जीवन को खुशियों से भरपूर कर देती है.सभी आगंतुकों का स्वागत सोनिका बहन ने किया.वही धन्यवाद-ज्ञापन विजय भाई ने किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!