Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

गरीब रथ से 50 हजार के शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

समस्तीपुर स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस से शराब तस्करी कर ला रहे तीन युवकों को रंगेहाथ दबोच लिया गया। गरीब रथ से शराब लाने की गुप्त सूचना पर आरपीएफ व उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी की। इस दौरान ट्रेन के थ्री टायर कोच से 41 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को दबोच लिया गया। जब्त शराब की किमत लगभग पचास हजार रुपए आंकी गयी है। वहीं गिरफ्तार युवकों में मुफस्सिल थाना के जितवारपुर वार्ड संख्या तीन का संजीव कुमार, सन्नी कुमार एवं राजन कुमार शामिल है। पुलिसिया पूछताछ में युवकों ने बहाया कि हरियाणा के हिसार में उसे शराब की आपूर्ति की गयी। यह शराब जितवारपुर के एक युवक को देनी थी। इस मामले में उत्पाद विभाग के द्वारा उक्त तीनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, महिला उप निरीक्षक निशा कुमारी, एसआई एनके सिंहा, उत्पाद इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद के अलावे कांस्टेबल राजेश कुमार, दिपक रजक, हर्ष कुमार, अनिरुद्ध कुमार, पिंटू कुमार आदि शामिल थे। बतादें कि इन दिनों ट्रेनों से एक बार फिर शराब की तस्करी बढ़ गयी है। आरपीएफ व उत्पाद विभाग की टीम के अलावे जीआरपी के द्वारा लगातार शराब बरामद भी की जा रही है।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!