Sunday, January 19, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस से एयर बैग में रखे 90 बोतल विदेशी शराब जप्त

दलसिंहसराय,

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर मंगलवार को बरौनी जंक्शन से आरपीएफ के श्वान दस्ता की आई टीम ने दलसिंहसराय आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनु तिवारी के सहयोग से ग्वालियर -बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के सिलिपर कोच में रखे एक एयर बैग से दो कार्टून विदेशी शराब जप्त किया है.इस संदर्भ में प्रभारी मनु तिवारी ने बताया कि बरौनी से आए आरपीएफ के श्वान दस्ता की टीम डॉग स्क्वायड के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्वालियर से बरौनी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में दलसिंहसराय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर चेकिंग की जा रही थी.इस दौरान स्लीपर कोच एस 4 में एक एयर बैग लावारिस हालत में मिली.उस कोच में कोई भी व्यक्ति नही था.वही अधिकारियों द्वारा आवाज देने पर भी कोई नही आया.शक होने पर बेग को प्लेटफार्म पर उतारा गया.एंव खोल कर जांच की गई तो बेग के अंदर दो शराब के कार्टून थे.कार्टून के अंदर 8 पीएम ब्रांड के 180 एमएल का 90 पीस विदेश शराब की बोतल थी.वही कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया.मनु तिवारी ने बताया कि बिहार में शराब बंदी को लेकर होली को देखते हुए विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया है. बरौनी से आये श्वान दस्ता की टीम अमित कुमार सिंह , सी.बी.आर सुमन,तेज बाहदुर प्रसाद सहित के राज कुमार शर्मा, राजीव कुमार द्विवेदी जवान भी शामिल थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!