Tuesday, January 21, 2025
Patna

होली बाद ट्रेनों में उमड़ने लगी लोगों की भीड़

आरा (भोजपुर) । सुदूर बाहरी राज्यों में भोजपुर से कमाने गए लोग भारी संख्या में होली से पहले अपने घर आए थे। अब होली का त्योहार बीतते ही उनके जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। पर, इनकी वापसी के लिए ट्रेन का सफर इन दिनों काफी मुश्किल साबित हो रहा है। दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बंगलुरू और हावड़ा जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। इधर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित बोगियों की संख्या भी बढ़ाई है। फिर भी भारी भीड़ के कारण इन अनारक्षित बोगियों में प्रवेश करना तक मुश्किल साबित हो रहा है। वहीं, होली बाद अधिकांश ट्रेनों में आरक्षण का संकट भी इन दिनों काफी बढ़ गया है। लगभग सभी ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की लंबी वेटिग लिस्ट देखने को मिल रही है। आम तौर पर होली से पहले और बाद में होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी होता है, पर इन ट्रेनों में भी आरक्षण लेना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। तत्काल आरक्षण के लिए सुबह 10 बजे से पहले ही आरक्षण काउंटर पर लंबी कतार देखने को मिल रही है। बंगलुरू जाने वाली 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस में सबसे लंबी वेटिग लिस्ट है, जिसका नंबर सोमवार को 293 तो मंगलवार को 287 है। वहीं 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में भी वेटिग लिस्ट का नंबर सोमवार को 269 तो मंगलवार को 187 है। मुंबई जाने वाली 12142 पाटलीपुत्र-लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस में भी वेटिग लिस्ट का नंबर सोमवार को 200 तो मंगलवार को 127 था। इधर दिल्ली जाने वाली 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में वेटिग लिस्ट का नंबर सोमवार को 223 एवं मंगलवार को 127 था। इसके अलावा 20801 मगध एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली 12334 विभूति एक्सप्रेस तथा 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में भी मंगलवार को वेटिग लिस्ट का नंबर 100 से अधिक था। विभूति एक्सप्रेस में तो सोमवार को भी नो रूम की स्थिति थी।

प्रमुख ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति ट्रेन का नाम वेटिग लिस्ट 12391 श्रमजीवी 223

 

20801 मगध एक्स. 110

 

 

12142 लोमाति एक्स. 200

 

12296 संघमित्रा एक्स. 293

 

12792 सिकंदराबाद एक्स. 269

 

 

12334 विभूति एक्सप्रेस 100

 

19484 अहमदाबाद एक्स. 100

Kunal Gupta
error: Content is protected !!