Sunday, January 19, 2025
Samastipur

संपर्क क्रांति में लोकल पानी बेचने काे लेकर छापेमारी, 200 बोतल बरामद

समस्तीपुर।

आरपीएफ व आईआरसीटीसी की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में छापेमारी कर रेल नीर के बदले दूसरी कंपनी का पानी बेचे जाने के मामले का खुलासा किया है। टीम के सदस्यों पे विभिन्न बोगियों में अलग-अलग स्थानों पर छिपा कर रखा गया करीब 200 बोतल लोकल आरओ पानी बरामद किया है। माना जा रहा है कि उक्त पानी ट्रेनों में पेट्रीकार संचालकों के सह पर अवैध वैंडर बेचते हैं। जबकि ट्रेनों में सिर्फ रेल नीर बेचने की अनुमति है। ट्रेन से बरामद पानी को विनष्ट कर दिया गया। बताया गया है कि मंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों को रेल नीर के बदले लोकल कंपनी का आरओ पानी दिया जा रहा है। जिसके बाद डीआरएम के निर्देश पर आईआरसीटीसी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने स्थानीय स्टेशन पर जांच की। जांच के दौरान ट्रेन की बोगी में कई स्थानों पर छिपा कर रखा गया पानी का कार्टन बरामद हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!