Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी से 3 लाख की लूट:दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, रास्ते में अपराधियों ने कैश और जेवर लूटे

समस्तीपुर जिला के वारिसनगर में रविवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की। बदमाशों ने व्यवसायियों से 3 लाख रुपए नगद सहित जेवरात लूट लिए। जानकारी के अनुसार, वारिसनगर थाना क्षेत्र के धनहर-मनियारपुर के बीच मोहना के पास एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी मनियारपुर निवासी सुनील कुमार सोनी से लूट की घटना को अंजाम दिया है। व्यवसायी माधोपुर चौक पर से अपनी दुकान बंद कर धनहर होते हुए अपने घर जा रहे थे।

इसी बीच एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार अपराधीयों ने मोहना के पास उन्हें पिस्टल की बल पर रोक लिया व पैसा समेत जेवरात लेकर चलते बना। इधर, सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सदबल घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अब तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई है।

परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और बदमाशों की गिरफ्तारी करे। इलाके में आए दिन लूटपाट की घटना होती रहती है। रात दुकान बंद कर लौटने वाले व्यवसायी असुरक्षित महसूस करते हैं। पुलिस को रात्रि गश्ती तेज करनी चाहिए। मामले में आगे की कार्रवाई करनी चाहिए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!