बापूधाम मोतिहारी समेत मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के सभी स्टेशन बनेंगे अत्याधुनिक
पटना।सांसद सह रेलवे स्टैंडिग कमेटी के चेयरमैन व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि भविष्य में बापूधाम मोतिहारी सहित मोतिहारी संसदीय क्षेत्र संबंधित टोटल स्टेशन दर्शनीय होंगे। महात्मा गांधी से जुड़े देश के सभी स्टेशनों का तीव्र गति से विकास जारी है। बापू से जुड़े सभी स्टेशनों को सौंदर्यीकरण के साथ जरूरी सुविधाओं के विस्तार पर जोर शोर से काम चल रहा है।
सोमवार को राधामोहन सिंह समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक जायसवाल के साथ बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का मुआयना करने और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। सांसद ने कहा कि रेलवे दोहरीकरण का काम तीव्र गति से जारी है। इस बार के बजट में मुजफ्फरपुर से सुगौली तक के लिए 240 करोड़ एवं सुगौली से नरकटियागंज के लिए 140 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। रेलवे दोहरीकरण काम के दौरान मोतिहारी कचहरी स्टेशन के दोनों ओर प्लेटफॉर्म विस्तार के साध-साथ नए स्टेशन भवनों को बनाया जाएगा।