एसपी ने दलसिंहसराय अनुमंडल के सभी थाना कांडों की समीक्षा
दलसिंहसराय, समस्तीपुर के पुलिस कप्तान हृद्यकान्त ने शनिवार को दलसिंहसराय थाना पर पहुँच दलसिंहसराय अनुमंडल के सभी थाना कांडों की समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के दलसिंहसराय थाना पर विद्यापति नगर थाना,उजियारपुर थाना,अंगरघाट थाना, घटहो ओपी में लंबित एसआर केस की समीक्षा करते हुए सम्बंधित कांड के अनुसंधान कर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.मौके पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडये, सर्किल उमाशंकर राय, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश,उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार,अंगरघाट थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्या, घटहो ओपी प्रभारी चन्द्रभूषण प्रसाद,सहित सभी थाना के विभिन्न कांडों के अनुसंधान कर्ता मौजूद थे.